बस्तर, जगदलपुर : CG CRIME : जिले में पुलिस ने अवैध नशे के खिलाफ बड़ी कार्यवाही की है, पुलिस ने 11 किलो 200 ग्राम गांजा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है, जब्त गांजे की कीमत करीब 56,000 हजार रुपये बताई जा रही है। सिटी कोतवाली जगदलपुर क्षेत्र का मामला।
इन्हें भी पढ़ें : CG BIG NEWS : रायपुर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई : गुण्डा-बदमाश, अवैध शराब और गांजा, फरार वारंटी के साथ 112 आरोपी गिरफ्तार
CG CRIME थाना सिटी कोतवाली जगदलपुर को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति अपने बाइक पर आमागुड़ा चैक में एक सफेद रंग के थैला में अवैध रूप से गांजा रखकर ग्राहक तलाश कर रहा है कि सूचना पर उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा ने कार्यवाही हेतु टीम रवाना किया गया था।
CG CRIME उक्त टीम के द्वारा आमागुडा चैक में पहुंचकर, घेराबंदी कर, संदेह के आधार पर एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर अपना नाम बेनुधर कोरा निवासी जगदलपुर का होना बताया। जिनके पास में रखे थैला की तलाशी लेने पर 03 पैकेट में 11 किलो 200 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा मिला। जिस संबंध में पूछताछ करने पर गांजा रखने का वैधानिक प्रत्युत्तर नही दिया गया। आरोपी का कृत्य एनडीपीएस एक्ट की परिधि में आने से गांजा जप्त किया गया है।
मामले में आरोपी के विरूद्ध थाना सिटी कोतवाली में धारा 20 (B)(ii)(B ) एन0डी0पी0एस0 एक्ट के तहत अपराधिक प्रकरण पंजीबद्व कर, अनुसंधान में लिया गया। आरोपी के कब्जे से 11 किलो 200 ग्राम गांजा, मोटर सायकल एवं नगदी रकम 8400 रूपये को बरामद कर, जप्त किया जाकर गिरफ्तार कर, न्यायिक रिमांड पर न्यायालय रवाना किया जा रहा है।
गिरफ्तार आरोपी- बेनुधर कोरा पिता स्व0 सदाशिव कोरा उम्र 48 साल निवासी लालबाग आमागुड़ा जगदलपुर जिला-बस्तर (छग)