स्विफ्ट कार और मोटर साइकिल में गांजा तस्करी कर रहे अंतर्राज्यीय तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से लाखों रुपए का गांजा और वाहन, जप्त। बसना पुलिस को सूचना मिला कि एक कार में पदमपुर ओडिशा से भारी मात्रा में गांजा परिवहन होने वाला है।
सूचना पर मौके बसना पुलिस टीम के द्वारा सीटी ग्राउण्ड के सामने पदमपुर रोड बसना में संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की जा रही थी तभी पदमपुर ओडिशा की तरफ से एक स्पीफ्ट डिजायर कार आती दिखी जिसे नाकाबंदी कर रोगा गया। कार में सवार दिनेश कुमार केसरवानी उम्र 42 साल निवासी थाना जैतहरि जिला अनुपपुर मप्र का निवासी होना बताया। तलाशी के दौरान वाहन के पीछे डिक्की में 2 प्लास्टिक बोरीे में 100 किलो ग्राम मादक पदार्थ गांजा मिला। आरोपी को गिरफ्तार कर 100 किलो ग्राम गांजा कीमती 50 लाख रूपये तथा एक स्पीफ्ट डिजायर कीमती 7 लाख रूपये को जप्त कर आरोपी के विरूद्ध धारा 20(ख) एनडीपीएस के तहत थाना बसना में कार्यवाही किया किया गया।