कांकेर में सुबह उस समय दहशत फैल गई जब कुछ स्थानीय लोगों ने पास के एक नरहरदेव स्कूल के पास काले भालू को घुसते देखा।भालू को देखकर लोगों में काफी दहशत बनी हुई है। क्षेत्र में पिछले काफी समय से भालू सक्रिय है जिसकी वजह से लोगों में भय बना हुआ है।बताया जा रहा है की ग्राउंड के पास बने गणेश पंडाल में घुसा था भालू फिर दिवाल फांद कर स्कूल साईड में बने गार्डन में भालू भाग निकला है ।
बता दे ग्रामीणों ने बताया कि सुबह जब वे स्कूल के सामने से गुजर रहे थे, तब उन्होंने भालू को स्कूल परिसर में घूमते हुए देखा और उसका वीडियो बना लिया। यह वीडियो इसलिए भी बनाया गया ताकि वन विभाग के लोगों को यकीन दिलाया जा सके कि ग्रामीण झूठ नहीं बोल रहे हैं। साथ ही लोगों ने स्कूल में दी सूचना ताकी स्कूली बच्चों ना हो नुकसान हो ।