ग्रैंड न्यूज़ डेस्क : IND vs PAK Asian Games 2023 : एशियन गेम्स 2023 में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को स्क्वैश में 3-0 से हरा दिया है. भारत की तन्वी खन्ना, जोशना चिनप्पा और अनाहत सिंह ने शानदार जीत दर्ज की.
इन्हें भी पढ़ें : Asian Games 2023 : भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने रचा इतिहास, एशियन गेम्स में पहली बार जीता गोल्ड
IND vs PAK Asian Games 2023 : भारत की युवा खिलाड़ी अनाहत ने दमदार प्रदर्शन किया. उन्होंने पहले मैच में पाकिस्तान की सादिया गुल को 3-0 से हराया. अनाहत ने मुकाबले को 11-6, 11-6 और 11-3 से जीता. वहीं दूसरे मुकाबले में जोशना का बेहतरीन परफॉर्मेंस देखने को मिला. जोशना ने दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान की नूर उल हक सादिक को हराया. उन्होंने यह मैच 11-2, 11-5 और 11-7 से जीता.
भारत के तीसरे मुकाबले में तन्वी खन्ना ने जीत दर्ज की. अब टीम इंडिया का अगला मैच नेपाल से होगा. यह मुकाबला बुधवार सुबह 7.30 बजे से खेला जाएगा. टीम इंडिया दो ग्रुप मैच खेलेगी.
IND vs PAK Asian Games 2023 : टीम इंडिया ने हॉकी में सिंगापुर को 16-1 से हराया. टेनिस में अंकिता रैना ने शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने विमेंस सिंगल्स के राउंड ऑफ 16 में जीत दर्ज की. इसके साथ ही अंकिता ने क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है. भारत की स्वीमिंग टीम ने फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है. भारत के पास अब तक कुल 11 मेडल आ चुके हैं. इसमें 2 गोल्ड मेडल शामिल हैं. भारत को महिला क्रिकेट और शूटिंग में गोल्ड मिला था.