Waheeda Rehman : दिग्गज अदाकार वहीदा रहमान को इस साल का प्रतिष्ठित दादा साहब फाल्के पुरस्कार मिलेगा। इसका एलान हो चुका है। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने इस बात की घोषणा की है। अनुराग ठाकुर ने कहा, ‘इस वर्ष दादा साहेब फाल्के लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार के लिए दिग्गज अदाकारा वहीदा रहमान को चुना गया है।’ दादा साहब फाल्के सिनेमा का सर्वोच्च सम्मान है।
वहीदा रहमान इंडस्ट्री की प्रतिष्ठित कलाकारों में शुमार रही हैं। उन्होंने अपने अभिनय करियर की शुरुआत साउथ सिनेमा की फिल्म ‘रोजुलू मराई’ से की। इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड की कई चर्चित फिल्मों में अपने दमदार अभिनय से प्रशंसकों पर छाप छोड़ी। वहीदा रहमान को ‘गाइड’, ‘प्यासा’, ‘कागज के फूल’ और ‘चौदहवीं का चांद’ जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है।