एशियन गेम्स के चौथे दिन की शुरुआत भारत के लिए अच्छी रही. शूटिंग में सिल्वर मेडल के बाद अब भारत को स्वर्ण पदक भी मिल गया है. महिलाओं के 25 मीटर पिस्टल टीम इवेंट में मनु भाकर, ईशा सिंह और रिद्म सांगवान की तिकड़ी ने चीन को पछाड़कर भारत को गोल्ड मेडल दिलाया. मनु महिलओं की 25 मीटर पिस्टल इवेंट के क्वालिफिकेशन में पहले नंबर पर रहीं.
read more: Asian Games 2023 : भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने रचा इतिहास, एशियन गेम्स में पहली बार जीता गोल्ड
वुमेंस राइफल टीम ने 50 मीटर राइफल-3 पोजीशन इवेंट में सिल्वर मेडल जीता था. आशी चौकसे, मानिनी कौशिक और सिफ्त कौर सामरा की महिला टीम ने एशियन गेम्स 2023 के फाइनल में 1764 के स्कोर के साथ सिल्वर मेडल जीता. चीन ने गोल्ड मेडल जीता जबकि कोरिया को ब्रॉन्ज मेडल मिला। इस बीच, सिफ्त कौर समरा ने कुल 594 अंकों के साथ 9.900 के औसत से स्कोर बनाया, जो एशियाई खेलों का क्वालिफिकेशन रिकॉर्ड स्कोर है. सिफ्ट व्यक्तिगत क्वालीफिकेशन में दूसरे स्थान पर रहीं जबकि आशी छठे स्थान पर रहीं और महिलाओं की 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन फाइनल के लिए क्वालीफाई किया।