दुर्ग : CG CRIME : सूबे के सबसे वीआईपी जिले दुर्ग में इन दोनों चोरों के हौसले बुलंद है, चोर अब चोरी करने के लिए रात का इंतजार नहीं करते दिन दहाड़े अब लोगों के घर में सेंध मारी कर रहे हैं और पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है, ताजा मामला आया है दुर्ग के सबसे वीआईपी इलाके पद्मनाभपुर से जहां चोरों ने दिनदहाड़े डॉक्टर दंपति के घर पर लाखों के माल पर हाथ साफ कर दिया, मामले की जानकारी मिलने के बाद अब दुर्ग पुलिस चोरों की पताशाजी में जुट गई है।
इन्हें भी पढ़ें : CG CRIME : चोरी की वारदात ; लाखों के चांदी के जेवर के साथ आरोपी को पुलिस ने दबोचा
CG CRIME जानकारी के अनुसार, दुर्ग के पद्मनाभपुर में रहे वाले डॉक्टर दंपति रोज की तरह घर को लॉक कर अपने क्लीनिक चले गए, इधर पीछे से चोरों ने वारदात को अंजाम दे दिया। चोरों ने घर से सोने, चांदी व हीरे के जेवरात व तीन लाख नकदी पर हाथ साफ कर दिया, देर रात जब डॉक्टर दंपति लौटी तो उन्हें चोरी का पता चला, तब उन्होंने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने धारा 380, 457 के तहत अपराध दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
दरसल पद्मनाभपुर के एमआईजी 249 में रहने वाले डॉ बसंत वर्मा नेत्र विशेषज्ञ हैं, उनकी पत्नी रश्मि वर्मा हृदय रोग विशेषज्ञ है, दोनो डॉक्टर दम्पत्ति रोज की तरह सुबह अपने क्लीनिक चले गए, वहीँ देर रात रात करीबन 10:15 बजे उनकी पत्नि वापस लौटी तो देखा कि पीछे के दरवाजे का ताला टूटा हुआ था, घर के अंदर देखा तो किचन की आलमारी खुली थी, पहली मंजिल पर लॉकर भी खुला हुआ था और सारा समान बिखरा हुआ था, बेड रूम की तीनों आलमारियां भी खुली हुई थी।
CG CRIME सामान का मिलान करने पर एक सोने का पेंडेट, एक हीरा का पेंडेट, एक जोडी हीरे की कान की बाली, 2 जोड़ी सोने के झुमके, एक हीरे की अंगुठी, एक सोने का चैन, एक सोने की अंगुठी, चांदी का पायल, बिछिया, 1 लेडिस टाइटन घडी, एक ट्राली बैग व नगदी रकम 3 लाख रुपए, एफडी पासबुक, बैंक लाकर की चाबी, पैन कार्ड एवं आधार कार्ड आदि गायब मिले इस मामले में पुलिस ने अपराध दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है.