हफीज़ खान/राजनांदगांव। CG NEWS : जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के सामने जिला सहकारी समिति कर्मचारी संघ द्वारा धरना प्रदर्शन करते हुए सहकारी बैंक का घिराव किया। कर्मचारियों द्वारा यहां वेतन वृद्धि की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। इस दौरान उन्होंने अपने ज्ञापन के माध्यम से वेतन वृद्धि की मांग करते हुए आगे उग्र आंदोलन किए जाने के चेतावनी दी है। इस आंदोलन में तीन जिले के कर्मचारी शामिल हुए हैं।
राजनांदगांव शहर के जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के सामने तीन जिलों के सहकारी समिति कर्मचारियों ने धरना प्रदर्शन करते हुए वेतन वृद्धि सहित अपनी विभिन्न मांगों को रखा है। इस दौरान सहकारी समिति के कर्मचारियों ने बैंक का घेराव करते हुए कहा है कि राजनंदगांव जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के अधीन चार जिलों में 222 सहकारी समिति है और यहां लगभग डेढ़ हजार कर्मचारी कार्यरत हैं। संगठन के संयुक्त जिला अध्यक्ष ईश्वर श्रीवास ने कहा कि लगभग 10 वर्षों से कोई भी बढ़ोतरी वेतन में नहीं की गई है, उन्होंने कहा कि हम 2-3 हजार रूपये की बढ़ौती की मांग पिछले 1 वर्ष कर रहे हैं। अगर हमारी मांग पूरी नहीं हुई तो हम अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे।
उन्होंने कहा मांग पूरी नहीं हुई तो आगामी 3 तारीख से अनिश्चितकालीन हड़ताल करने की चेतावनी दी है। इन कर्मचारियों के हड़ताल पर चले जाने से 4 जिले के लाखों किसान प्रभावित होंगे। वहीं इस समय सहकारी समिति में किसानों का धान बिक्री हेतु पंजीयन किया जा रहा है, सहकारी समिति कर्मचारियों के हड़ताल पर जाने से पंजीयन भी प्रभावित होगा, जिसे किसानों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।