कांकेर : CG NEWS : आदिवासी संस्कृति को संजोए रखने के लिए क्षेत्रीय विधायक अनूप नाग व उनकी पत्नी कांति नाग द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे है। साथ ही राज्य सरकार भी आदिवासी संस्कृति को संरक्षित करने के लिए अनेक योजनाएं संचालित कर रही है, इसी तारतम्य में बुधवार को अंतागढ़ विधायक अनूप नाग द्वारा ग्राम पंचायत कलेपरस के आश्रित गांव आमाकड़ा में 11 लाख रुपए की लागत से नवनिर्मित घोटुल व 5 लाख 50 हजार रूपए की लागत से नवनिर्मित देवगुड़ी का विधिवत् पूजा अर्चना कर लोकार्पण किया।
आमाकड़ा के ग्रामीणों ने विधायक नाग का भव्य स्वागत किया पारंपरिक परिधानों में पारंपरिक वाद्य यंत्रों को साथ लेकर आदिवासी युवा युवतियों ने विधायक अनूप नाग का आत्मीयता से स्वागत किया, बता दें इसी क्षेत्र के आमाकड़ा में आदिवासी संस्कृति के संरक्षण के लिए एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था जिसमें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी शामिल हुए थे, इस कार्यक्रम में पूरे छत्तीसगढ़ से आदिवासी युवा-युवतियों भी भारी संख्या में शामिल हुए थे जिन्होंने अपनी संस्कृति के संरक्षण व संवर्धन के लिए कई सांसकृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया था जिसका आयोजन कांति नाग के संरक्षण में संपन्ना हुआ था।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि विधायक अनूप नाग ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमारे छत्तीसगढ़िया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आदिवासी संस्कृति को संरक्षित करने के लिए हमारे क्षेत्र को ऐतिहासिक सौगातें दी है, ताकि क्षेत्र का विकास और आदिवासियों की संस्कृति को बढ़ावा देते हुए देवगुड़ी और घोटूल भवन निर्माण किया जाए। उन्होंने यह भी बताया की पंद्रह आदिवासी बच्चों ने सीएम बघेल के आशीर्वाद से आदिवासी संस्कृति और कृषि एवं वनोपज संग्रहण के अध्ययन के लिए इंडोनेशिया का भी भ्रमण किया जो हमारे क्षेत्र एवं समाज के लिए हर्ष व गौरव का विषय है।
आम जनता के हितों की रक्षा से बना छत्तीसगढ़ माडल : नाग
विधायक नाग ने बताया की राजीव गांधी किसान न्याय योजना, गोधन योजना, राजीव गांधी ग्रामीण भूमि कृषि मजदूर न्याय योजना लघु वनोपज की खरीदी बेरोजगारी दर औद्योगिक विकास छत्तीसगढ़ को माडल जन सशक्तिकरण से आर्थिक विकास का केंद्र बनाया है। इस प्रकार से प्रदेश की सरकार लोगों के लिए काम कर रही है।
इनकी रही मौजूदगी
राज्य योजना आयोग की सदस्य कांति नाग, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश चंदेल, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मुकेश ठक्कर, लखेंद्र कश्यप, पार्षद अखिलेश श्रीवास्तव, वीरेंद्र पटेल, राकेश गुप्ता, जागेश्वर नाग, सरपंच देवशीला मरकाम, कांगलू कोमरा, अमर सिंह कोमरा, जुगलराम उसेंडी, श्यामलाल कोमरा, राजूराम उसेंडी, कंगल दर्रो, भुनेश मांडवी, जग्गू वट्टी, भींगराम उसेंडी, तुरसिंह दुग्गा समेत सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।