रायपुर : Ganesh Jhanki in Raipur : गणेश चतुर्थी का त्योहार इस समय पूरे प्रदेश में मनाया जा रहा है। राजधानी रायपुर समेत आस पास के जिलों में समितियों द्वारा गणेश जी की भव्य मूर्तियां स्थापित की गई है। रायपुर में पिछले 50 साल से गणेश जी की भव्य झांकी निकाली जा रही है। लेकिन इस बार झांकी किस दिन निकाली जाएगी, हर किसी के मन में यही सवाल है।
इन्हें भी पढ़ें : Ganesh Visarjan 2023:गणेश उत्सव अब समापन की ओर: आज नहीं होगी बप्पा की विदाई, इस शुभ मुहूर्त में करें गणपति विसर्जन, जानें पूजा विधि
Ganesh Jhanki in Raipur शनिवार को निकाली जाएगी झांकी
रायपुर में इस बार गणेश जी की भव्य झांकी शनिवार (30 सितंबर) को निकाली जाएगी, इसके लिए जिला प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था से जुड़ी तैयारियां शुरू कर दी है। जिला प्रशासन ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि, झांकी के दौरान जरुरी व्यवस्था दुरस्त करें और सभी पुख्ता व्यवस्थाओं का ध्यान रखा जाए।