भारतीय रेलवे में शामिल होने का सपना देख रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर है। रेवले रिक्रूटमेंट सेल (ईस्टर्न रेलवे) की ओर से अप्रेंटिसशिप के 3115 पदों पर भर्ती निकाली गयी है। इस भर्ती के लिए आरआरसी की ओर से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया आज यानी 27 सितंबर 2023 से शुरू कर दी गयी गयी है।
- हावड़ा डिवीजन: 659 पद
- लिलुआ डिवीजन: 612 पद
- सियालदह डिवीजन: 440 पद
- कांचरापाड़ा कार्यशाला: 187 पद
- मालदा डिवीजन: 138 पद
- आसनसोल डिवीजन: 412 पद
जमालपुर वर्कशॉप: 667 पद
योग्यता
उम्मीदवारों ने पदानुसार 10वीं/ 10वीं के साथ संबंधित ट्रेड में आईटीआई/ संबंधित ट्रेड में NCVT सर्टिफिकेट आदि प्राप्त किया हो। इसके साथ ही अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 15 वर्ष एवं अधिकतम आयु 24 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। ऊपरी आयु सीमा में छूट रेलवे के नियमों के अनुसार प्रदान की जाएगी।
चयन
इस भर्ती में उम्मीदवारों का चयन मेरिट लिस्ट के अनुसार किया जायेगा। मेरिट लिस्ट उम्मीदवारों के द्वारा एप्लीकेशन फॉर्म में भरे गए डाटा के अनुसार की जाएगी। जो उम्मीदवार अंतिम मेरिट लिस्ट में जगह प्राप्त करेंगे उनको अप्रेंटिसशिप के रिक्त पदों पर नियुक्त किया जाएगा।