एशियन गेम्स मे भारतीय खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन जारी है। गुरुवार को एशियन गेम्स के पांचवें दिन भारत को अपना छठा गोल्ड मेडल मिल गया। निशानेबाजों ने यह कमाल किया।
read more : Asian Games 2023 : भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने रचा इतिहास, एशियन गेम्स में पहली बार जीता गोल्ड
10 मीटर एयर पिस्टल टीम पुरुष स्पर्धा में भारत ने गोल्ड मेडल जीता। अर्जुन चीमा, सरबजोत सिंह और शिव नरवाल की तिकड़ी ने ये मेडल दिलाया।इससे पहले पांचवें दिन वुशू में रोशिबिना देवी ने रजत पदक जीता।बैडमिंटन में पीवी सिंधु और अश्मिता चालिहा ने आसान जीत दर्ज की।
रोशिबिना देवी को सिल्वर मेडल
इससे पहले वुशु में रोशिबिना देवी को सिल्वर मेडल मिला. नाओरेम रोशिबिना देवी ने एशियाई खेलों की महिला 60 किग्रा वुशु सांडा फाइनल में स्थानीय दावेदार वू शियाओवेई के खिलाफ 0-2 की शिकस्त के साथ रजत पदक जीता. रोशिबिना को गत चैंपियन शियाओवेई के खिलाफ जूझना पड़ा और उन्होंने चीन की खिलाड़ी को अच्छी शुरुआत करने का मौका दिया. जजों ने दो दौर के बाद शियाओवेई को विजेता घोषित किया. चीन की खिलाड़ी पहले दौर से ही आक्रामक दिखी और उन्होंने रोशिबिना को गिराकर अंक बनाए.