सरिया। CG NEWS : छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस जोगी ने अपने तीन सूत्रीय मांगों को लेकर आज सरिया में धरना प्रदर्शन का आयोजन किया है। जब तक मांग पूरी नहीं हो जाती तब तक धरना प्रदर्शन जारी रहने का ऐलान किया है। गुरुवार को सुबह 12 बजे नगर के हृदय स्थल अग्रसेन भवन, गांधी चौक के पास प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए धरना प्रदर्शन का आयोजन किया है। छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस जोगी के नवीन जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के जिला अध्यक्ष जयप्रकाश सोनी के नेतृत्व में तीन सूत्रीय मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया है। जिसमें प्रमुख रूप से विद्युत विभाग सरिया के ठेकेदार के मजदूर को न्याय दिलाने के साथ-साथ जनहित के मामलों को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया है।
छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस जिला अध्यक्ष जयप्रकाश सोनी ने बताया कि विद्युत विभाग सरिया के ठेकेदार के अंडर एक मजदूर कार्यरत था। इस दौरान करेंट के चपेट में आने से उसके शरीर के विभिन्न अंग जल जाने से मजदूर आर्थिक तंगी से जूझ रहा है। इसको लेकर कई बार उच्च अधिकारियों से गुहार लगाया गया, इसके बाद भी उचित कार्रवाई नहीं हुई। जिसको लेकर छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस जोगी ने उसे न्याय दिलाने के लिए नगर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीज वार्ड के लिए बन रहे निर्माण कार्य घटिया होने की शिकायत की गई। इस पर भी प्रशासन द्वारा कोई उचित कार्रवाई नहीं की गई।
इसी तरह हमारा तीसरा मांग है कि मुख्यमंत्री द्वारा सरिया को तहसील का सौगात तो दिया गया। लेकिन यहां तहसीलदार नियमित रूप से कार्यालय में नहीं रहते हैं। जिससे आम जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ता है । उक्त तीन सूत्रीय मांगों को लेकर प्रशासन को अवगत कराया गया था।
लेकिन प्रशासन द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया गया। जिसके कारण छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस जोगी के बैनर तले आज अग्रसेन भवन के पास टेंट लगाकर धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। जिसमें महिला पुरुष मिलकर 20 से 22 लोग धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस जोगी के जिला अध्यक्ष जयप्रकाश सोनी ने बताया कि जब तक हमारी मांग पूरी नहीं हो जाती तब तक हमारा यह धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। छत्तीसगढ़ राज्य के राज्य गीत “अरपा पैरी के धार” गीत के साथ छत्तीसगढ़ महतारी एवं छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस जोगी के संस्थापक व प्रथम मुख्यमंत्री अजीत जोगी की तस्वीर पर फूल माला चढ़कर पूजा पाठ करते हुए धरना प्रदर्शन प्रारंभ किया गया। धरना में जयप्रकाश सोनी, जिला अध्यक्ष जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जोगी, सुरेंद्र सिदार घायल विद्युत कर्मी, रंजिता सिदार घायल विघुतकर्मी की बहन, सहित महिला पुरुष एवं युवा वर्ग धरना में बैठे हैं।