करेंट अफेयर्स विभिन्न प्रतियोगी प्रवेश परीक्षा और सरकारी नौकरी की तैयारी के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा है। करेंट अफेयर्स 2023 के साथ, यूपीएससी आईएएस, बैंकिंग, एसएससी और अन्य की तैयारी करने वाले उम्मीदवार भारत और दुनिया भर में करंट अफेयर्स के साथ अप-टू-डेट रह सकते हैं।हमारा Daily Current Affairs SEPTEMBER 2023 In Hindi पेज Daily करेंट अफेयर्स 2023 प्रदान करता है।
- हाल ही में T20 क्रिकेट में ‘नेपाल’ देश ने सर्वोच्च स्कोर का रिकॉर्ड बनाया है।
- हाल ही में रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन और फाउंडर नीता अंबानी को ‘रोटरी क्लब ऑफ बॉम्बे’ की ओर से ‘सिटीजन ऑफ मुंबई’ 2023-24 से सम्मानित किया गया है।
- हाल ही में ऑस्कर 2024 के लिए भारत की ऑफिशियल एंट्री के रूप में मलयालम फिल्म ‘2018: एवरीवन इज हीरो’ को नामित किया गया है।
- हाल ही में ‘एशियन गेम्स 2023’ में भारत की मनु भाकर, ईशा सिंह और रिदम सांगवान ने महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल टीम स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीता है।
- हाल ही ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘बाइब्रेंट गुजरात’ की 20वीं वर्षगांठ की अध्यक्षता की है।
- हाल ही में उत्तराखंड राज्य में पहला ‘पॉलीथीन बैंक’ स्थापित किया गया है।
- हाल ही में वरिष्ठ परमाणु वैज्ञानिक ‘विवेक भसीन’ को ‘भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र’ का निदेशक नियुक्त किया गया है।
- हाल ही में 27 सितंबर को ‘विश्व पर्यटन दिवस’ मनाया गया है।
- हाल ही में गृहमंत्री अमित शाह ने अमृतसर में ‘उत्तरीय क्षेत्रीय परिषद’ की 31वीं बैठक की अध्यक्षता की है।
- हाल ही में स्कॉटिश अभिनेता ‘डेविड मैक्कलम’ का 90 वर्ष की आयु में निधन हो गया है।
- हाल ही में हरियाणा राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने ‘हुक्काबार’ पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है।
- हाल ही में ‘अफगानिस्तान’ देश की मुद्रा ने विश्व में सबसे अधिक बढ़ोतरी की है।
- हाल ही में विजया राधवन द्वारा लिखित पुस्तक ‘टेल्स फ्रॉम द होम ऑफ वैगस एंड विगल्स’ का विमोचन हुआ है।
- हाल ही में ’14वां ग्लोबल सिक्ल समिट’ नई दिल्ली में आयोजित किया गया है।
- हाल ही में एशियन गेम्स 2023 में निशानेबाज ‘सिफ़्त कौर’ ने गोल्ड मेडल जीता है।
- हाल ही में उतर प्रदेश राज्य सरकार में महिला बीट अधिकारियों को ‘शक्ति दीदियां’ के नाम से जाना जाएगा।
- हाल ही में लेजेंडरी एक्ट्रेस ‘वहीदा रहमान’ को दादा साहब फाल्के लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा।
- हाल ही में भारत सरकार ने राष्ट्रीय सहकारी निर्यात लिमिटेड (NCEL) के जरिए ‘UAE’ को 75,000 टन गैर-बासमती चावल के निर्यात को मंजूरी दी है।
- हाल ही में अमेज़न ने ‘AI कंपनी एंथ्रोपिक’ में 04 बिलियन डॉलर का निवेश किया है।
- हाल ही में ‘76वीं सेना दिवस’ की परेड को लखनऊ में 15 जनवरी 2024 को आयोजित करने का फैसला लिया गया है।
देश-दुनिया में 28 सितंबर का इतिहास
1837 : बहादुर शाह जफर को मुगल सम्राट बनाया गया. हालांकि उस समय तक मुगल सल्तनत काफी बिखर चुकी थी और वह नाम के ही सम्राट रह गए थे.
1929 : स्वर कोकिला लता मंगेशकर का इंदौर में जन्म हुआ.
1947 : बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना वाजिद का जन्म हुआ.
2008 : स्पेसएक्स पहली ऐसी निजी कंपनी है, जिसने तरल ईंधन वाले रॉकेट को सफलतापूर्वक अंतरिक्ष में भेजा.
2018 : सुप्रीम कोर्ट ने सबरीमला के अय्यप्पा स्वामी मंदिर में खास आयुवर्ग की महिलाओं के प्रवेश पर लगी पाबंदी हटा दी.
2006ः जापान के नव निर्वाचित एवं 90वें प्रधानमंत्री के रूप में शिंजो आबे ने शपथ ली.
2004ः विश्व बैंक ने भारत को विश्व की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था कहा.
2003ः यान रूस की धरती पर सुरक्षित उतरा.
2002: लखनऊ में राजनीतिक रैली में भाग लेकर लौट रहे हजारों लोगों के बीच रेलवे स्टेशन पर भगदड़। 14 लोगों की मौत.
2001ः अमेरिका व ब्रिटिश सेना एवं सहयोगियों ने ‘ऑपरेशन एंड्योरिंग फ़्रीडम’ प्रारंभ किया.
2000ः सिडनी ओलिंपिक में 200 मीटर की दौड़ के स्वर्ण पदक का ख़िताब मोरियाना जोंस तथा केंटेरिस ने जीता.
1997ः अमेरिकी अंतरिक्ष शटल अटलांटिक रूसी अंतरिक्ष केन्द्र ‘मीर’ से जुड़ा.
1994ः एतोमिया के जल पोत के तुर्क सागर में डूब जाने से 800 लोगों की मृत्यु.
1982ः भारतीय निशानेबाज अभिनव बिंद्रा का जन्म.
2008 में बीजिंग ओलिंपिक में व्यक्तिगत स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने.
1977: जापानी रेड आर्मी ने जापान एयरलाइंस के एक विमान को भारत के ऊपर हाईजैक कर लिया। 156 लोग उसमें सवार थे.
1950ः इंडोनेशिया संयुक्त राष्ट्र का 60वां सदस्य बना.
1928ः अमेरिका ने चीन की राष्ट्रवादी च्यांग काई-शेक की सरकार को मान्यता दी.
1923ः इथोपिया ने राष्ट्र संघ की सदस्यता छोड़ी.
1887ः चीन के ह्वांग-हो नदी में बाढ़ से करीब 15 लाख लोग मरे.
1838ः भारत में मुगलों के अंतिम सम्राट बहादुरशाह जफर की ताजपोशी। पिता की मृत्यु के बाद सिंहासन पर बैठे.