मणिपुर में दो लापता स्टूडेंट्स की हत्या के विरोध में हो रहे प्रदर्शन अब हिंसक हो गए हैं। मणिपुर में दो लापता स्टूडेंट्स की हत्या के विरोध में हो रहे प्रदर्शन अब हिंसक हो गए हैं। भीड़ ने इंफाल में मणिपुर की भाजपा अध्यक्ष शारदा देवी के घर में तोड़फोड़ की। वहीं, थाउबल जिले में BJP ऑफिस में आग लगा दी। इंफाल में भीड़ को कंट्रोल करने के लिए सुरक्षाबलों ने पैलेट गन चलाई। इस दौरान एक स्टूडेंट के सिर में पैलेट गन के छर्रे घुस गए, उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
भाजपा के एक मंडल कार्यालय में गुस्साई भीड़ ने आग लगा दी। रिपोर्ट के मुताबिक, धोबल जिले में स्थित बीजेपी की ऑफिस में आगजनी हुई, जिस पर भीड़ ने हमला बोल दिया। बताया जा रहा है कि ये लोग राज्य में 2 छात्रों की हत्या को लेकर भड़के हुए हैं। गुस्साई भीड़ ने कार्यालय के गेट को तोड़ दिया और खिड़कियां भी तोड़ी गई। साथ ही परिसर के भीतर खड़े एक वाहन की विंडशील्ड को क्षतिग्रस्त कर दिया गया। राज्य में सत्ताधारी दल के दफ्तर में काफी देर तक हंगामा चलता रहा।
2 मणिपुरी युवकों को अगवा कर हुई उनकी हत्या
राजधानी इंफाल में लगातार दूसरे दिन बुधवार को भी हिंसक प्रदर्शन जारी रहे। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह को 2 युवकों के अपहरण व उनकी हत्या के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई का भरोसा दिलाया। जांच में मदद के लिए एक विशेष विमान से सीबीआई की टीम यहां पहुंची।