मथुरा में मंगलवार रात को शकूरबस्ती (Shakur Basti) से आ रही एक ईएमयू ट्रेन (EMU Train) मथुरा जंक्शन (Mathura Juction) पर हादसे का शिकार हो गई थी. हादसे के दौरान ट्रेन अचानक ट्रैक छोड़कर प्लेटफॉर्म पर चढ़ गई थी. फिलहाल गनीमत रही कि हादसा के वक्त ट्रेन में कोई यात्री सवार नहीं था. हादसे के बाद रेलवे प्रशासन ने इसकी जांच शुरू कर दी.
read more:Radha Ashtami : मथुरा के बरसाना में बड़ा हादसा, लाडली जी मंदिर में दम घुटने से 2 की मौत
वीडियो में साफतौर पर देखा जा सकता है कि मथुरा के प्लेटफॉर्म पर आने के बाद उसमें सवार लोको पायलट अपनी शिफ्ट पूरी होने के बाद अपना बैग लेकर निकल जाता है. जिसके बाद एक दूसरा कर्मचारी लोकोपायलट के केबिन में घुसता है. जिसका पूरा ध्यान मोबाइल में लगा नजर आ रहा है।
5 रेल कर्मी सस्पेंड
फिलहाल रेलवे ने इस हादसे की जांच के लिए 4 सदस्यीय समिति का गठन किया है. वहीं मिल रही जानकारी के अनुसार रेलवे ने लोको पायलट सहित 5 रेल कर्मियों को दोषी मानते हुए उन्हें सस्पेंड कर दिया है. फिलहाल वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स का गु्स्सा फूट पड़ा है. ज्यादातर यूजर्स का कहना है कि ऑफिस वर्क के दौरान मोबाइल पर प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए. इसकी लत जानलेवा हो सकती है।
https://x.com/ShivamG27190108/status/1707366848579420192?t=zi43dmCcNnAj-hohGUzZRw&s=08