सक्ती। SAKTI NEWS : नगर पालिका कामप्लेंस के सामने पैगंबर-ए-हजरत मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम का जन्मोत्सव जश्न-ए-ईद मिलादुन्नबी आज 28 सितंबर गुरुवार को भरपूर अकीदत और आस्था के साथ मनाया गया। इस दौरान सक्ती नगर सहित अंचल के मस्जिदों में शानदार सजावट की गई है। ईद मिलादुन्नबी का जश्न अहले सुबह फज नमाज के बाद शुरू हुआ। इस मौके पर पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल एवं अग्रवाल सभा के अध्यक्ष आनंद अग्रवाल, ने मुस्लिम समुदाय के वरिष्ठजनों को गले मिलकर मुबारकबाद दी तथा उनके टीम का स्वागत करते हुए समाज व देश की तरक्की व खुशहाली के लिए दुआएं मांगी।
इस मौके पर पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष एवं जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल, विधायक प्रतिनिधि आनंद अग्रवाल, कमल शर्मा , त्रिलोकचंद जायसवाल, गिरधर जयसवाल, पिंटू ठाकुर मनीष कथूरिया, राहुल अग्रवाल,सहित मुस्लिम समाज के वरिष्ठ लोग मौजूद थे। ईद के मौके पर नवी गुरुजी ,हाजी मुनव्वर खान वारसी, महबूब भाई जान सोनू कुरैशी पप्पू भाईजान गनी मोहम्मद जाहिर अली अनवर खान आबिद खान अनीश पैथालेब अमीन खान मुस्लिम समाज के लोगों उपस्थित रहे रात भर मस्जिद में इबादत की कुरान की तिलावत की। लोगों को मिठाइयां बांटी गई और गरीबों को दान दिया गया। समाज के लोगों का कहना है कि ऐसा करके वो नबी के बताए नेकी के रास्ते पर चलने के लिए प्रेरित होते हैं। दान या जकात इस्लाम में बेहद अहम माना जाता है। मान्यता है कि जरूरतमंद व निर्धन लोगों की मदद करने से अल्लाह प्रसन्न होते हैं।