रायगढ़। CG NEWS : गणेश विसर्जन करने पहुंचा 9 वर्षीय अनुसार ठाकुर केलो नदी घाट से गायब हो गया था। चूंकि नदी का बहाव काफी तेज था। इसलिए चक्रधर नगर और जूटमिल पुलिस लापता नाबालिग की सरगर्मी से खोजबीन कर रही थी। घटना के दूसरे दिन नाबालिग का शव बोदाटिकरा जिंदल डेम के पास मिला।
9 वर्षीय अनुसार ठाकुर पिता मुकेश ठाकुर जूटमिल लेबर कालोनी में रहता था। बालक अपने मोहल्ले में स्थापित गणेश प्रतिमा का विसर्जन करने केलो नदी के तट पर मोहल्ले वासियों के साथ गया था। देर शाम कयाघाट रपटा पहुंचने पर युवकों ने गणेश प्रतिमा का विसर्जन किया। इस दौरान अनुसार ठाकुर अचानक गायब हो गया। साथियों ने कयाघाट रपटा के आसपास उसे काफी ढूंढा , मगर अंधेरा होने के कारण उसका पता नहीं चल पाया था। तब पुलिस को सूचना दी गई। चक्रधर नगर थाना प्रभारी प्रशांत राव अहेर तथा जूटमिल थाना प्रभारी रामकिंकर यादव अपनी टीम के साथ कयाघाट रपटा पहुंचकर जांच कर रहे थे, नदी में पानी का बहाव तेज होने के कारण बालक के नदी में बहकर निचले क्षेत्र में जाने की संभावना जताई जा रही थी। इसलिए दोनों थानों की टीम तटवर्ती क्षेत्रों में सर्चिग करते हुए कामयाबी नहीं मिलने पर सुबह होमगार्ड्स के गोताखोरों की मदद ली। सुबह से ही नगर सेना के गोताखोरों ने मोर्चा संभाला है और नदी में संभावित स्थानों पर जाल डालकर लापता बालक की खोजबीन की जा रहे थे। इस बीच एक बालक का शव जिंदल डेम बोदाटिकरा नदी में उफनते हुए मिला। बालक की पहचान नदी में बहे बालक अनुसार ठाकुर के रूप में किया गया। मृतक के शव को पुलिस ने जिला अस्पताल लाकर पोस्टमार्टम कराने उपरांत परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।