बिलासपुर। CG NEWS : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 24 सिंतबर को ज्वेलरी शोरूम से 25 करोड़ रुपये के सोने की चोरी के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। छत्तीसगढ़ में पुलिस ने चोरी किए गए सोने की ज्वेलरी के साथ ही दो चोरों को भी गिरफ्तार कर लिया है जिसमें इसका मास्टरमाइंड भी शामिल है। दरअसल पुलिस ने जब आरोपी के ठिकाने पर छापेमारी को तो चादर पर बिछे सोने को देखकर पुलिस भी दंग रह गई। चादर पर सोने की 18 किलो से भी ज्यादा की ज्वेलरी रखी हुई। पुलिस जिस वक्त छापा मारने पहुंची थी उस समय इन गहनों को चादर, बैग और बोरे में छुपाकर रखा गया था। फिलहाल बड़ा सवाल ये है कि राजधानी दिल्ली में हुई लूट का सोना 1200 किलोमीटर दूर छत्तीसगढ़ कैसे पहुंचा? पुलिस इस एंगल से भी पूरे मामले की जांच में जुटी है।
स्मृतिनगर थाना क्षेत्र के एक घर से लोकेश गिरफ्तार
दरअसल, बिलासपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में सात चोरी की वारदातें हुई थीं। मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी संतोष सिंह ने एसीसीयू और सिविल लाइन पुलिस को जांच कर आरोपी की गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे। पुलिस जांच के दौरान चोरी में शामिल दूर निवासी लोकेश के बारे में जानकारी मिली। इस सूचना के बाद बिलासपुर पुलिस, दुर्ग पुलिस और रायपुर पुलिस के सहयोग से दुर्ग समृतिनगर थाना क्षेत्र के एक घर से लोकेश को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से बिलासपुर में हुई चोरी के मामले में 12.50 लाख के माल की जब्ती की गई।