करेंट अफेयर्स विभिन्न प्रतियोगी प्रवेश परीक्षा और सरकारी नौकरी की तैयारी के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा है। करेंट अफेयर्स 2023 के साथ, यूपीएससी आईएएस, बैंकिंग, एसएससी और अन्य की तैयारी करने वाले उम्मीदवार भारत और दुनिया भर में करंट अफेयर्स के साथ अप-टू-डेट रह सकते हैं।हमारा Daily Current Affairs SEPTEMBER 2023 In Hindi पेज Daily करेंट अफेयर्स 2023 प्रदान करता है।
हाल ही में भारत के महान वैज्ञानिक और हरित क्रांति के जनक ‘एम. एस स्वामीनाथन’ का 98 वर्ष की आयु में निधन हो गया है।
- हाल ही में हैरी पॉटर में प्रोफेसर डंबलडोर का किरदार निभाने वाले ‘सर माइकल गैम्बन’ का 82 वर्ष की आयु में निधन हो गया है।
- हाल ही में टाइम्स हायर एजुकेशन द्वारा जारी वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में ‘ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी’ को शीर्ष स्थान प्राप्त हुआ है।
- हाल ही में 28 सितंबर को ‘विश्व रेबीज दिवस’ मनाया गया है।
- हाल ही में जारी ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स (GII) 2023 में ‘स्विट्जरलैंड’ देश शीर्ष पर रहा है।
हाल ही में आयी संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या कोष (UNFPA) की रिपोर्ट के अनुसार ‘भारत’ में वर्ष 2050 तक बुजुर्गों की आबादी 20% हो जाएगी।
- हाल ही में जागरण प्रकाशन लिमिटेड के पूर्णकालिक निदेशक ‘शैलेश गुप्ता’ को ‘मीडिया रिसर्च यूजर्स कॉउंसिल इंडिया’ का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
- हाल ही में ‘गोकुल सुब्रमण्यम’ को इंटेल इंडिया का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
- हाल ही में वरिष्ठ परमाणु वैज्ञानिक ‘विवेक भसीन’ को ‘भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र’ का निदेशक नियुक्त किया गया है।
- हाल ही में HP ने ‘गूगल’ के साथ मिलकर भारत मे क्रोमबुक के निर्माण के लिए सहयोग किया है
- हाल ही में ‘उतर प्रदेश’ राज्य सरकार ने 100% ODF प्लस कवरेज हासिल किया है।
- हाल ही में बिहार राज्य के ‘कैमूर जिले’ में दूसरा बाघ अभ्यारण्य स्थापित किया जाएगा।
- हाल ही में उतर प्रदेश राज्य सरकार ‘दूसरी राष्ट्रीय ताइक्वांडो चैम्पियनशिप’ की मेजबानी करेगा।
- हाल ही में ओडिशा राज्य सरकार की विधानसभा ने ‘भूमि अधिग्रहण विधेयक’ पारित किया है।
- हाल ही में ‘एशियन गेम्स 2023’ में भारत की मनु भाकर, ईशा सिंह और रिदम सांगवान ने महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल टीम स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीता है।
- हाल ही में गृहमंत्री अमित शाह ने अमृतसर में ‘उत्तरीय क्षेत्रीय परिषद’ की 31वीं बैठक की अध्यक्षता की है।
- हाल ही में रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन और फाउंडर नीता अंबानी को ‘रोटरी क्लब ऑफ बॉम्बे’ की ओर से ‘सिटीजन ऑफ मुंबई’ 2023-24 से सम्मानित किया गया है।
- हाल ही में ’14वां ग्लोबल सिक्ल समिट’ नई दिल्ली में आयोजित किया गया है।
- हाल ही में ‘वर्ल्ड टैलेंट रैंकिंग्स 2023’ में भारत को ‘56वां स्थान’ प्राप्त हुआ है।
- हाल ही में ऑस्कर 2024 के लिए भारत की ऑफिशियल एंट्री के रूप में मलयालम फिल्म ‘2018: एवरीवन इज हीरो’ को नामित किया गया है।
देश-दुनिया में 29 सितंबर का इतिहास
1836 : मद्रास चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री की स्थापना.
1942 : मतंगिनी हाजरा की 72 वर्ष की आयु में बंगाल के तुमलुक में अगस्त आंदोलन में कांग्रेस के जुलूस का नेतृत्व करते हुए गोली मारकर हत्या कर दी गई.
1923 : बालफोर घोषणा (1917) के अनुसार ब्रिटेन द्वारा फलस्तीन में एक यहूदी बस्ती की स्थापना की सहमति को अंतत: काउंसिल ऑफ द लीड ऑफ नेशंस ने मंजूरी दी, जो आज के दिन अस्तित्व में आई.
1961 : ऑस्ट्रेलिया की पहली महिला प्रधानमंत्री जूलिया गिलार्ड का जन्म। वेल्स में जन्मीं जूलिया 2010 में ऑस्ट्रेलिया की प्रधानमंत्री बनीं.
1962 : कलकत्ता में बिरला तारामंडल की शुरुआत.
1970 : यूनियन कार्बाइड ने बम्बई स्थित अपने केमिकल्स एंड प्लास्टिक्स संयंत्र में पहला जलशोधन संस्थान स्थापित किया। इसमें साफ किए जाने वाले सीवेज के पानी को औद्योगिक कार्यों में इस्तेमाल किया जाना था.
1977 : भारत और बांग्लादेश ने गंगा नदी जल बंटवारे पर एक संधि पर हस्ताक्षर किए.
1988 : चैलेंजर के दुर्घटनाग्रस्त होने के ढाई साल के बाद अमेरिका ने अपना पहला मानवयुक्त अंतरिक्ष यान सफलतापूर्वक प्रक्षेपित किया.
2016 : भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक कर घुसपैठ की फिराक में सीमा के इर्द -गिर्द छिपे आतंकवादियों के ठिकाने पर हमला करने का दावा किया। पाकिस्तान ने भारत के दावे का खंडन किया.
2020: कुवैत के अमीर (शासक) शेख सबाह अल अहमद अल सबाह का 91 वर्ष की उम्र में इंतकाल हो गया। वह 2006 में कुवैत के अमीर बने थे.