मणिपुर में सैकड़ों प्रदर्शनकारियों ने गुरुवार शाम को सीएम एन बीरेन सिंह के घर पर हमला करने की कोशिश की
सुरक्षा अफसर ने बताया कि शाम को लगभग 500 लोगों की भीड़ ने हिंगांग के लुवांगसांगबाम में सीएम सिंह के निजी घर के पास जाने की कोशिश की थी. लेकिन सरक्षा बलों ने उन्हें सीएम के घर से 200-300 मीटर पहले रोक दिया. उन्होंने कहा, “भीड़ को सीएम के घर से 200-300 मीटर पहले रोक दिया गया
कार्रवाई में कई लोग हुए घायल
अफसरों ने बताया कि सगोलबंद, उरीपोक, यैसकुल और टेरा इलाकों में सुरक्षा बलों और प्रदर्शनकारियों में झड़प हो गई. सुरक्षाबलों को हालात पर काबू पाने के लिए आंसू गैस के कई गोले छोड़ने पड़े, जिसमें जवान सहित कई लोग जख्मी हो गए हैं।
पुलिस मुख्यालय में हुई बैठक
इस घटना को लेकर मणिपुर में पुलिस हेडक्वार्टर में एक बैठक हुई जिसमें अफसरों को हालात की जानकारी दी गई. पुलिस ने कहा, “राज्य में वर्तमान कानून व्यवस्था की स्थिति पर चर्चा के लिए इंफाल में पीएचक्यू (पुलिस मुख्यालय) में सीएपीएफ के बड़े पुलिस अफसरों की एक बैठक हुई।