रायपुर। RAIPUR NEWS : राजधानी के तेलीबांधा स्थित BSUP कॉलोनी के गंगानगर में पिछले 10 सालों से भगवान श्री गणेश की प्रतिमा स्थापित की जाती हैं और हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी यहाँ गणेश जी की प्रतिमा की स्थापना की गई। लेकिन इस बार भगवन श्री गणेश की स्थापना में खास बात यह रही की आयोजन की सारी जिम्मेदारियाँ बच्चों ने ले रखी थी। श्री बाल गणेश उत्सव समिति गंगानगर के बच्चों ने 28 तारीख गुरूवार की रात को मोहल्ले वासियों के साथ ने पुरे विधि-विधान से गणेश जी का हवन कार्यक्रम सम्पन्न किया। मोहल्ले वासियों ने गणेश जी की प्रतिमा के सामने माथा टेक कर अपने घर व पुरे देश की खुशहाली की कामना करते हुए “गणपति बप्पा मोरिया “ के जयकारे लगा कर हवन की पूर्णाहुति दी।
श्री श्री श्री बाल गणेश उत्सव समिति के सदस्यों ने बताया कि 29 सितबर की शाम को बाजे-गाजे के साथ भगवान गणेश की प्रतिमा को महादेव घाट के खारुन नदी में विसर्जित करेंगे और बप्पा को हसी-ख़ुशी के साथ विदाई देंगे। बच्चों ने यह भी बताया कि अगले साल का आयोजन इससे भी बड़े स्तर पर किया जाएगा। इस दौरान बच्चों में उत्साह देखने को मिला और गणपति बाप्पा मोरिया, अगले बरसतु जल्दी आ के नारे लगाएं गए।