रायपुर में आयोजित समापन समारोह में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में शामिल खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन कर विजेताओं को पुरस्कृत किया। उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेल गतिविधियों को ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में प्रोत्साहित करने के लिए राज्य शासन द्वारा छत्तीसगढ़िया ओलंपिक 2023-24 का आयोजन हरेली त्यौहार 17 जुलाई 2023 से राजीव युवा मितान क्लब स्तर से शुभारंभ किया गया था। छत्तीसगढ़िया ओलंपिक 06 चरणों में आयोजित किया गया। इसमें 16 पारंपरिक खेल गिल्ली डंडा, पिट्टूल, संखली, लंगड़ी दौड़, कबड्डी, खो- खो, रस्साकसी, बाटी (कंचा), बिल्लस, फुगड़ी, गेड़ी दौड़, भंवरा, 100 मीटर दौड़, लंबी कूद, रस्सी कूद एवं कुश्ती शामिल किए गए थे। तदनुसार अंतिम चरण 06वा चरण राज्य स्तर प्रतियोगिता 25 से 27 सितम्बर को रायपुर में आयोजित किए गए। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान के प्रत्येक विजेता प्रतिभागी को 5 हजार रुपए, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रत्येक प्रतिभागी को साढ़े चार हजार रुपए और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रत्येक प्रतिभागी को 4 हजार रुपए की पुरस्कार राशि और प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।
राज्य स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक में गरियाबंद जिले के प्रतिभागियों ने किया शानदार प्रदर्शन, 16 खेल विधाओं में जोश और जुनून के साथ दिखाए दमखम
गरियाबंद 29 सितंबर 2023/ राजधानी रायपुर में 25 से 27 सितंबर तक राज्य स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में जिला स्तरीय प्रतियोगिता में विजित प्रदेश के सभी जिलों से प्रतिभागियों ने भाग लिया। छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में गरियाबंद जिले के प्रतिभागियों ने भी हिस्सा लेकर शानदार प्रदर्शन किया। जिले के खिलाड़ियों ने जोश और जुनून के साथ दमखम दिखाते हुए 7 वर्गों में प्रथम, 8 वर्गों में द्वितीय और 4 वर्गों में तृतीय स्थान हासिल किया। इसके अंतर्गत जिले के प्रतिभागियों ने गिल्ली डंडा पुरुष 18-40 वर्ग, गिल्ली डंडा महिला वर्ग 40 से अधिक वर्ष वर्ग, रस्साकसी पुरुष 0-18 वर्ष वर्ग, 100 मीटर दौड़ 0-18 वर्ष, बांटी महिला वर्ग 0-18 वर्ष, भंवरा पुरुष 40 से अधिक वर्ष एवं लंबी कूद महिला 40 से अधिक वर्ष वर्ग में प्रथम स्थान हासिल किए। इसी प्रकार फुगड़ी पुरुष 18-40 वर्ष, संखली महिला 0-18वर्ष, बांटी महिला 18-40 वर्ष, गेंडी पुरुष 40 से अधिक वर्ष, गेंडी महिला 40 से अधिक वर्ष वर्ग, 100 मीटर दौड़ पुरुष 40 से अधिक वर्ष, रस्साकसी पुरुष 40 से अधिक वर्ष वर्ग एवं कुश्ती महिला 0- 18 वर्ष वर्ग में द्वितीय स्थान हासिल किया। इसके अलावा खो- खो महिला 40 से अधिक वर्ष वर्ग, संखली पुरुष 40 से अधिक वर्ष वर्ग, बांटी पुरुष 18- 40 वर्ष वर्ग एवं रस्साकसी पुरुष 18-40 वर्ष वर्ग में तृतीय स्थान हासिल किया। इस दौरान खिलाड़ियों में जबरदस्त उत्साह और उमंग दिखा। प्रतियोगिता के दौरान हर वर्ग के खिलाड़ियों में गजब का उत्साह दिखा। खिलाड़ियों ने बांटी, बिल्लस, फुगड़ी, गेड़ी दौड़ जैसे 16 पारंपरिक खेलों में उत्साह के साथ भाग लिए।