एशियाई खेलों का आज सातवां दिन है। छह दिन में भारत की झोली में कुल 33 पदक आ चुके हैं। प्रतियोगिता के पहले दिन भारत को पांच, दूसरे दिन छह, तीसरे दिन तीन, चौथे दिन आठ, पांचवें दिन तीन और छठे दिन आठ पदक मिले।
एथलेटिक्स में अजय फाइनल में पहुंचे
अजय कुमार सरोज 1500 मीटर हीट में 3:51.93 के साथ दूसरे स्थान पर रहे और फाइनल के लिए क्वालीफाई किया। जिन्सन जॉनसन भी 1500 मीटर फाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं।भारत के सरबजोत सिंह और दिव्या टीएस की टीम ने 577 का स्कोर किया और फाइनल में जगह बना ली है। अब भारतीय जोड़ी का सामना चीन के झांग बोवेन और जियांग रैनक्सिन के खिलाफ होगा, जिन्होंने फाइनल में जगह बनाने के लिए 576 का स्कोर किया!जेसविन एल्ड्रिन ने 7.67 की दूरी हासिक की और फाइनल में जगह बनाई। वहीं, मुरली श्रीशंकर ने पहले प्रयास में ही 7.97 मीटर की दूरी हासिल की और 7.90 का आंकड़ा पार कर फाइनल में जगह बनाई।