नई दिल्ली। BIG BREAKING : केंद्र की मोदी सरकार ने इस वर्ष दो हजार रुपये के नोटों को चलन से बाहर कर दिया. इसके लिए सरकार ने 30 सितंबर 2023 तक बैंकों में 2 हजार रुपये के नोट जमा करने या बदलने की तारीख निर्धारित की थी। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने अंतिम दिन यानी शनिवार को बड़ी राहत दी है. आरबीआई ने 2 हजार रुपये के नोट बदलने की तारीख बढ़ा दी है।
भारतीय रिजर्व बैंक ने 2 हजार रुपये के नोट को लेकर एक नया सर्कुलर जारी किया है। आरबीआई ने कहा कि दो हजार रुपये के नोट बदलने की तारीख अब बढ़ाकर 7 अक्टूबर 2023 तक कर दी गई है. अब लोग लोग 7 अक्टूबर तक अपने दो हजार रुपये के नोट बैंकों में जमा या बदलवा सकते हैं। 7 अक्टूबर के बाद आरबीआई की सिर्फ 19 शाखाओं में ही ये नोट जमा हो सकेंगे, इसलिए आप लोग निर्धारित तारीख से पहले ही अपने नोट जमा करवा दें।
एक सितंबर तक के आंकड़ों के मुताबिक चलन से हटाए गए 2,000 रुपये मूल्य के कुल 93 फीसदी नोट बैंकों में वापस आ गए हैं. भारतीय रिजर्व बैंक ने 19 मई, 2023 को 2,000 रुपये के नोट को चलन से वापस लेने की घोषणा की थी. आरबीआई ने लोगों से 2,000 हजार रुपये के नोट को 30 सितंबर, 2023 तक बैंकों में जमा कराने या अन्य मूल्य वर्ग के नोट के साथ बदलवाने की अपील की थी।