फिंगेश्वर से बड़ी खबर सामने आ रही है । यहां भालू के आतंक से ग्रामीणों में दहशत का माहोल है । भोजन के लिए भालू घरों में खपरैल को तोड़कर घुस रहे हैं। वन विभाग के कर्मचारियों से शिकायत के बाद भी कुछ अमल नहीं हो रहा है।
read more : Dharamjaygarh News :- आंगनवाड़ी सहायिका ने सरेआम मारा तमाचा, मार खाने से अपमानित ग्रामीण ने कर ली खुदखुशी
जानकारी के अनुसार कुछ दिनों से फिंगेश्वर क्षेत्र के ग्राम लोहरसी में भालुओं ने तबाही मचा रखा है। शाम होते ही पहाड़ियों से बस्तियों में पहुंच जाते हैं। बहुत से घरों को भी नुकसान पहुंचा रहे हैं। किचन में रखे तेल, गुड़, शक्कर और अन्य राशन सामान से भालू अपनी भूख मिटा रहे हैं।शाम होते ही गांव में सन्नाटा छा जाता है। गांव वालों के शोर करने पर भालू जंगल की ओर भाग गया। ग्रामीणों ने बताया कि इसके पूर्व भी भालू घरों में घुसकर राशन सामान खा चुका है। उत्पात मचाने की घटनाएं घट चुकी हैं।