लखनपुर। CG NEWS : गणेश चतुर्थी पर लखनपुर के नवापारा में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया भगवान गणेश की विदाई गाजे बाजे के साथ की गई गणेश प्रतिमाओं को स्थापित स्थानों से निकलकर गांव के मुख्य मार्गो गलियों से होकर भक्तों के गाजे बाजे के साथ बंद तालाब में विसर्जन किया गया।
नवापारा के क्षेत्र में गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन शुक्रवार को चला रहा गणेश प्रतिमाओं का झांकियां तैयार कर विसर्जन के लिए निकाली इस दौरान भक्तों के द्वारा गाजे बाजे डीजे के साथ गणपति बप्पा मोरया अगले बरस तू जल्दी आ के जयकारों के साथ गूंज रहा था। गांव के सभी घरों के लोग भक्तों सड़क पर निकाल कर गणपति बप्पा की विदाई के साथ दर्शन कर रहे थे। युवाओं के द्वारा जमकर गाजे बाजे एवं डीजे के धुन में डांस करते हुए देखने को मिला
विक्रम सिंह ने बताया कि गणेश चतुर्थी पर्व हर वर्ष गांव में हम काफी उत्साह से मनाते हैं भगवान गणेश के पांच दिनों तक गांव में पूजा अर्चना के साथ आयोजन किया जाता है उतना ही उत्साह से भगवान को पूरे गांव मिलकर विसर्जन करते हैं। आगे भी या परंपरा चलता रहेगा इस वर्ष भी नवापारा में धूमधाम के साथ भगवान का विसर्जन किया गया है ।
इस अवसर पर – विक्रम सिंह सरपंच सुनील सिंह, सनी सिंह, गिरीश सिंह ,अनिकेत अमरदीप अखिलेश गुड्डा सिंह अली सिंह श्यामलाल बूटन ओम विकास अजीत सिंह राजू प्रदीप दिलीप सिंह सहित ग्रामवासी अधिक से अधिक शामिल रहे।