रायगढ़ : CG NEWS : जिले में ठेकेदार के विद्युत कार्य करते समय करेंट लगने से घायल भाई को न्याय दिलाने के लिए बहन ने आमरण अनशन कर न्याय के लिए संघर्ष कर रही है। मामला विद्युत विभाग सरिया का है।
इन्हें भी पढ़ें : CG NEWS : ये कैसा विकास ! सड़क नहीं होने के चलते प्रसव पीड़ा से तड़पती महिला को कुर्सी में बिठाकर ले जाना पड़ा अस्पताल
दरअसल, 13 फरवरी को विद्युत विभाग सरिया के ठेकेदार के अंडर वार्ड क्रमांक 15 निवासी सुरेंद्र सिदार 26 वर्ष पिता स्वर्गीय टंकधर सिदार कार्य करते समय करेंट लगने से घायल हो गया था। जिसका उपचार रायगढ़, रायपुर में किया गया। उपचार के दौरान जो सहयोग मिलना था। वह सहयोग नहीं मिला। करेंट से घायल भाई की व्यवस्थित उपचार के लिए बहन ने राशि जुटा कर उपचार कराया।
CG NEWS इस दौरान ठेकेदार के द्वारा सहायता करने का आश्वासन दिया गया। इस पर पीड़ित परिवार जैसे तैसे कर उपचार की व्यवस्था की। अंततः आश्वासन के अनुसार घायल परिवार को खर्च की राशि नहीं मिलने से कई बार संबंधित ठेकेदार एवं विद्युत विभाग की उच्च अधिकारियों से फरियाद की गई। इसके बाद भी किसी भी प्रकार की मदद नहीं मिलने पर घायल विद्युत कर्मी सुरेंद्र सिदार के बहन रंजिता सिदार 28 वर्ष ने अपने भाई को न्याय दिलाने के लिए आमरण अनशन का सहारा लिया है।
29 सितंबर को रंजीता सिदार ने सरिया थाना प्रभारी को ज्ञापन देकर कहा है कि मेरे भाई को न्याय नहीं मिलने पर 30 सितंबर शनिवार को अग्रसेन भवन सरिया के पास आमरण अनशन में बैठूंगी। जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। आज 30 सितंबर को घायल विद्युतकर्मी की बहन रंजीता सिदार धरने पर बैठी है। उनका कहना है कि मेरे भाई को उचित न्याय नहीं मिला, तब तक मैं आमरण अनशन पर बैठी रहूंगी।
CG NEWS छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस का भी मिला समर्थन
बता दें कि उक्त मामला को छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस जोगी के द्वारा भी समर्थन दिया गया है। छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस जोगी के सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला अध्यक्ष जयप्रकाश सोनी ने सुरेंद्र सिदार के मामला तथा क्षेत्र के दो अन्य जनहित मामले को लेकर 28 सितंबर से अग्रसेन भवन के शासन प्रशासन के खिलाफ धरना प्रदर्शन जारी रखा है । जब तक तीन सूत्रीय मांग पूरा न हो जाए।