बिलासपुर : CG train canceled : ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों के लिए काम की खबर है, रेलवे एक बार फिर से बिलासपुर के 14 यात्री ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। कोरोना काल के बाद से लगातार एसईसीआर किसी ना किसी कारण वश ट्रेनों को रद्द कर रहा है, इससे पूरा छत्तीसगढ़ प्रदेश हलाकान है। एक तरफ रेल प्रशासन यात्री सुविधाओं का ढकोसला कर रहा है स्टेशनों को एयरपोर्ट के तर्ज पर डेवलपमेंट कर रहा है। लेकिन यात्रियों की सुविधा भारत का धड़कन रेल सुविधाओं पर ध्यान नही दिया जा रहा है।
इन्हें भी पढ़ें : CG Train Cancelled : यात्रियों की बढ़ी परेशानी; रायपुर से होकर गुजरने वाली ये 16 ट्रेने रद्द, देखें लिस्ट
CG train canceled ट्रेनें बहाल होते एक या दो दिन ही होते है कि पुनः ट्रेनों को रद्द कर दिया जाता है। 30 सितंबर से 16 अक्टूबर तक सारनाथ, नांदेड़, संतरागाछी, वास्को डिगामा, रक्सौल, कुर्ला हटिया, दर भंगा सहित 14 यात्री ट्रेंनो को यार्ड आधुनिकीकरण, तीसरी लाइन के नॉन इंटरलॉकिंग के चलते रद्द किया गया है।
ट्रेंनो के रद्द होने से आलम ये है कि एक बार फिर से रेलवे स्टेशन से रौनक लौट गई है। सभी कह रहे है कि रेलवे केवल अडानी अम्बानी को ही बढ़ावा दे रही है।