घरेलू नेचुरल गैस कीमत $8.60/MMBTU से बढ़कर $9.20/mBtu हो गई है. हालांकि APM गैस की सीलिंग प्राइस $ 6.5/MMBTU रहेगी. नई दरें 1 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक के लिए प्रभावी
नए फॉर्मूले के तहत घरेलू नेचुरल गैस की कीमत अब इंडियन क्रूड बास्केट की कीमत के आधार पर तय होती है. इससे पहले घरेलू नेचुरल गैस की कीमत दुनिया के 4 बड़े गैस ट्रेडिंग हब-हेनरी हब, अलबेना, नेशनल बैलेसिंग प्वाइंटर (UK) और रूसी गैस की कीमत के आधार पर तय होती थी.
आम आदमी पर पड़ेगा असर
इस बढ़ोतरी से अंतिम उपभोक्ताओं पर असर पड़ने की उम्मीद है, क्योंकि शहर की गैस वितरण कंपनियां कंप्रेस्ड नेचुरल गैस (CNG) के साथ-साथ पाइप्ड नेचुरल गैस (PNG), जिसे आमतौर पर रसोई गैस कहा जाता है, की कीमतें बढ़ाने की संभावना है।