मध्यप्रदेश। Breaking News : भोपाल में इंडियन एयरफोर्स के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग हुई है. भोपाल से करीब 60 किलोमीटर दूर एक खेत में तकनीकी खराबी की वजह से हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग करना पड़ा। इस हेलीकॉप्टर में 6 जवान सवार थे।
भोपाल शहर ने कल शानदार एयर शो देखा। जिले के ग्रामीण क्षेत्र के लोगों ने आज खेत में हेलीकॉप्टर लैंडिंग देखी। दर्शक यहां भी भरपूर थे। pic.twitter.com/hisp3tZCJQ
— Prabhu Pateria (@PrabhuPateria) October 1, 2023
भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टर को बैरसिया के डूंगरिया गांव में बने एक डैम के पास लैंड कराया गया है. गांव वालों का कहना है कि हेलीकॉप्टर डैम के आस-पास काफी देर से चक्कर लगा रहा था, उसके बाद वो खेत में उतर गया. फिलहाल हेलीकॉप्टर में सवार जवान सेना के इंजीनियर और टेक्नीशियनों का इंतजार कर रहे हैं. क्रू-मेम्बर्स सुरक्षित हैं और तकनीकी खराबी की जांच करने के लिए एक टीम बुलाई गई है.