आरंग/ रायपुर : CG Assembly Elections 2023 : छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है, इसी कड़ी में आरंग विधानसभा के ग्राम चपरीद में बूथ कांग्रेस कमेटी का मीटिंग रखा गया था, जिसमें जनपद सदस्य योगेंद्र साहू ने बूथ कमेटी के नये सदस्यों को बधाई दी.
इन्हें भी पढ़ें : ARANG NEWS : जनपद योगेंद्र साहू ने हितग्राहियों को वितरित किए राशन कार्ड, लोगों के खिले चहरे
इस दौरान जनपद ने छत्तीसगढ़ सरकार के महत्व कांछी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। बूथअध्यक्ष रामकृत साहू ने बुथ कमेटी की नये सदस्यों को बधाई देते हुए गांव में कांग्रेस पार्टी को कैसे मजबूती दिलाना इसके बारे में सभी कांग्रेस सदस्य को जानकारी दी।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गज्जू राम यादव ने बताया की छत्तीसगढ़ के कांग्रेस सरकार किसानों का कर्ज माफ किया क्योंकि भूपेश बघेल किसान का बेटा है इसलिए किसानों के पीड़ा को समझता है, हमेशा किसानों को सहयोग करता है, इसलिए 15 कुंटल धान खरीदी को बढ़ाकर 20 कुंटल किया, जिससे किसान बहुत उत्साहित हैं।
इस मीटिंग में कांग्रेस के ग्रामीण जाहरू राम साहू ,बूथ अध्यक्ष मोतीलाल साहू , हिरउ साहू , हीरा लाल साहू, रामकुमार साहू, हरक ध्रुव, घना साहू ,हृदय साहू, छन्नू साहू, लक्ष्मण साहू, हीरालाल साहू, दीपक साहू ,अरुण साहू , डोमन साहू, रोहित साहू, बल्ला साहू, यश यादव, मुकेश साहू, तारकेश्वर मानिकपुरी एवं भारी सख्या में कांग्रेसी जन उपस्थित रहे।
साथ ही राजीव युवा मितान क्लब द्वारा अमजनों को हितग्राही कार्ड वितरण किया गया। इस बीच राजीव युवा मितान क्लब अध्यक्ष ललित साहू, गौठान अध्यक्ष राकेश साहू, लाला साहू, हेमचंद साहू, पोखन साहू ,मुकेश साहू, सेरु साहू, परसोत्तम साहू, अश्वनी साहू ,आदि राजीव मितान क्लब के सभी साथी उपस्थित रहे।