सरिया। CG NEWS : रायगढ़ के सरिया में विद्युत करेंट से घायल भाई को न्याय दिलाने के लिए आमरण अनशन में बैठी बहन की संघर्ष अंततः काम आई। आज तहसीलदार के नेतृत्व में विद्युत विभाग के अधिकारियों ने लिखित आश्वासन देकर सहयोग करने की बात कही है। इस पर तहसीलदार एवं पुलिस प्रशासन इसके साक्षी बने हैं,तब जाकर अनशनकारी अपना अनशन खत्म किया। इस मौके पर विद्युत विभाग के अधिकारी ने जूस पिलाकर अनशन खत्म करवाया।
इन्हें भी पढ़ें : CG NEWS : करेंट लगने से युवक घायल; भाई को न्याय दिलाने आमरण अनशन पर बैठी बहन, 3 दिनों से जारी है प्रदर्शन
विदित हो कि छग जनता कांग्रेस जोगी के बैनर तले तीन सूत्रीय मांगो को लेकर सरिया में 28 सितंबर से धरना प्रदर्शन प्रारंभ किया गया था। तथा विद्युत करेंट से घायल सुरेंद्र सिदार को न्याय दिलाने के लिए रंजिता सिदार बहन ने 30 सितंबर को आमरण अनशन किया था। आज रविवार 1 अक्टूबर को अनशन के दूसरे दिन अधिकारियों के लिखित आश्वासन पर अनशन खत्म किया गया। प्रशासन ने धरना प्रदर्शन एवं आमरण अनशन के मामले को गंभीरता से लिया और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती 2 अक्टूबर को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने धरना प्रदर्शन खत्म करवाने में सफल रहे।
हालांकि दो-तीन घंटे तक अनशनकारी और प्रशासन के बीच काफी नोकझोक के बाद अंततः लिखित आश्वासन के बाद तहसीलदार के प्रयास से विद्युत विभाग ने घायल विद्युतकर्मी के बहन रंजीता सिदार को आश्वासन दिया गया कि विभाग की ओर से जो सहयोग होगा उसे पूरा किया जावेगा। तत्पश्चात जोगी कांग्रेस के अन्य दो जनहित मामले जैसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सरिया में निर्माणाधीन मरीज भवन के घटिया निर्माण पर तहसीलदार महोदय ने स्वयं स्थल निरीक्षण किया और आश्वासन दिया कि उचित कार्रवाई किया जावेगा। इसी तरह तहसील कार्यालय सरिया में भी तहसीलदार की नियमित उपस्थिति को लेकर भी तहसीलदार ने आश्वासन देकर धरना प्रदर्शन खत्म करवाया।
विद्युत विभाग ने सहयोग का आश्वासन दिया
तहसीलदार ने कहा कि, घायल विद्युतकर्मी सुरेंद्र सिदार की बहन अपने भाई को न्याय दिलाने के लिए दो दिन से अनशन कर रही थी। आज विद्युत विभाग के द्वारा लिखित आश्वासन पर रंजिता सिदार ने अपना अनशन खत्म किया। उन्होंने कहा दो अन्य मामलों पर भी उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है और धरना खत्म करवाया गया।