रायपुर: RAIPUR CRIME : गणेश विसर्जन झांकी में चेकिंग के दौरान पुलिस ने कई लोगो से धारदार हथियार और चाकू बरामद किया है। फ्रिस्किंग के लिए लगी विशेष टीमों की सक्रियता से झाँकी में शामिल गुंडे बदमाश घटना करने से पहले ही गिरफ़्तार हो गए। झांकी में चाकू, ब्लेड, कैंची, शराब लेकर आये 52 बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़ गए।
इन्हें भी पढ़ें : CG CRIME NEWS : गणेश विसर्जन के दौरान चाकूबाजी : युवक पर बदमाशों ने चाकू से किया ताबड़तोड़ वार, मौके पर दर्दनाक मौत, आक्रोशित लोगों ने थाने में जमकर किया हंगामा
RAIPUR CRIME आपको बता दें कि, गणेश विसर्जन झांकी के दौरान गुंडा-बदमाशों, संदिग्ध व्यक्तियों एवं आपराधिक तत्वों के विरुद्ध कार्रवाई के लिए 12 विशेष टीमों का गठन किया गया था। उन्हें गणेश झांकी गुजरने वाले मार्ग के शहर के मुख्य चौक चौराहों, संवेदनशील क्षेत्रों, अंदर के तंग गलियों, अपराध की दृष्टि से संवेदनशील जगहों पर तैनात कर उन्हें आपराधिक तत्वों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए थे।
RAIPUR CRIME विसर्जन झांकी के दौरान विशेष टीम के द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों पर बारीकी से नज़र रखते हुए उन्हें चिन्हित कर उनकी तलाशी ली गई। जिनके कब्जे से चाकू, रेजर ब्लेड, पेचकस, चाकूनुमा रिंग, कैची इत्यादि बरामद कर उन्हें अग्रिम कार्यवाही करने थाना को सुपुर्द किया गया। इस दौरान नाबालिक सहित कुल 52 लोगों के विरुद्ध कार्यवाही की गई है। 23 के विरुद्ध आर्म्स एक्ट, आबकारी अधिनियम तथा नारकोटिक्स एक्ट तथा चोरी के प्रकरण दर्ज किए गए तो वही झांकी में विवाद कर शांति भंग करने की कोशिश करते 29 आरोपियों को गिरफ़्तार कर उनके विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई।