नागेश तिवारी, राजिम : Rajim News : राजिम के श्री साई सेवा संस्थान प्रमुख और साई पीकरी धाम टेका के प्रमुख ट्रस्टी मोहन ठाकुर के आह्वान पर सभी साई भक्त और ग्रामवासी साई पीकरी को छत्तीसगढ़ राज्य के धार्मिक पर्यटन स्थल का दर्जा दिलाने को लेकर और क्षेत्रीय विधायक अमितेश शुक्ला के उपेक्षा पूर्ण व्यवहार से नाराज है।
इन्हें भी पढ़ें : CG NEWS : छत्तीसगढ़ के इस गांव में आए थे साई बाबा, 300 सालों से साई पीकरी की ग्राम देवता के रूप में हो रही पूजा
जिससे ग्रामीणों ने आगामी विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करने के लिए एकत्र होकर साई पीकरी धाम टेका में बाबा के सामने संकल्पित होकर अपना मांग पत्र मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को सौंपने जा रही है। यदि समय रहते हमारी मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया तो हम सभी ग्राम वासी और साई भक्त आगामी विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करने के लिए मजबूर है।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से साइन भक्ति मोहन ठाकुर, दुर्गा सिंह ठाकुर ग्राम प्रमुख, चुन्नू राम साहू, योगेंद्र सिंह ठाकुर उप सरपंच भूतपूर्व, गैंदु राम साहू, युवा नेता प्रीत राम साहू, विशाहू राम साहू, सम्पत साहू, चैनसाव साहु, अनिल यादव, पुरुषोत्तम ध्रुव, पीलू विश्वकर्मा, इंदल राम साहू,, पुरुषोत्तम साहू, राम चरण साहू, गणपत राम, झुरू राम साहू, कृष्णानंद साहू, चंद्रकांत साहू, हेमंत साहू, पुनीत साहू, टोभन लाल साहू, डोमन साहू, बुधारू साहू, गोवर्धन राम साहू ,संतराम साहू और बहुत से महिलाएं और बच्चे एकत्रित थे जो सभी श्री साईं पीकरी धाम को धार्मिक पर्यटन स्थल के रूप में देखना चाहते हैं।