Swachhata Hi Seva Abhiyan : 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी की 154वीं जयंती मनाई जाएगी. इससे पहले देशभर में ‘स्वच्छता ही सेवा अभियान’ चलाया जा रहा है इसी कड़ी में आज पार्षद पदमा यादव और पार्षद प्रतिनिधि छगन यादव ने आज सुबह 10 बजे से एक घंटे के लिए लोगों से स्वच्छता के लिए श्रमदान करने की अपील की है
बापू के इस अभियान को जन जन तक पहुँचाना मेरा उद्देश्य-छगन
सफ़ाई अभियान मनाने को लेकर आज एक अक्तूबर को सुबह दस बजे एक साथ एक घंटे स्वच्छता के लिए श्रमदान हेतु स्वच्छता ही सेवा अभियान की शुरुआत की गई है। यह अभियान राष्ट्रीय स्तर पर प्रत्येक दो अक्तूबर को स्वच्छता एक जन आंदोलन का रूप देने हेतु स्वच्छ भारत दिवस के रूप में मनाया जाता है।आपको बताते चले पार्षद प्रतिनिधि छगन यादव अपनी माँ और पार्षद पदमा यादव के साथ वार्ड कि सफ़ाई के साथ साथ प्रयावरण ग्रीनरी पौधारोपण को ले कर भी अभियान चलाते आये है उनका उद्देश्य है छगन कहते है स्वच्छता को लेकर लोगो में जागरूकता फैलाना है इसकी एक प्रमुख वज़ह ये भी है कि लोग बीमार ना पड़े आस पास गंदगी होने से ही अक्सर लोग बीमार पड़ते है हम सबको मिलकर पूरे शहर को स्वच्छ बनाना है
संयुक्त रूप से इसे दो अक्तूबर को आयोजित कराया जा रहा है। जिसका फोकस साफ-सफाई और सफाई मित्रों के कल्याण पर आधारित है। आज इसी कड़ी में इसके तहत क्षेत्रों में स्थित बस स्टैंड, पर्यटन स्थल, तीर्थ स्थल, चिड़ियांघर, उद्यान, ऐतिहासिक स्मारक, विरासत स्थल, नदी का किनारा, नालियां इत्यादि अन्य सार्वजनिक स्थान को व्यापक स्तर पर स्वच्छ किया जाना है,श्रमदान अभियान के तहत शहर के विभिन्न क्षेत्रों में साफ-सफाई अभियान, जागरुकता रैली एवं आदर्श व स्वच्छ ग्राम की विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान लोगों को जागरूक दृष्टिकोण अपनाते हुए अपने क्षेत्र को स्वच्छ और सुंदर बनाने की छगन यादव ने अपील की,
अपने पार्षद को अपने साथ सफ़ाई करता देख लोगो में खाशा उत्साह
वार्ड नंबर 6 की पार्षद और पार्षद प्रगिनिधि पदमा और छागन यादव आज जब सुबह गलियों की साफ़ सफ़ाई करते हुए नज़र आये तो लोग स्वतः ही इस सफ़ाई अभियान में जुड़ते चले गये और कारवा बनता चला गया वार्डवासी बतलाते है छगन और सच्छता अभियान एक दूसरे के पूरक है सच्छता तो उनके दिनचर्या में है ये आज की बात नहीं वे रोज़ इस कार्य में जुड़े रहते हैक हमने तो ये भी देखा है जब टीम नहीं आ पाती तो वो ख़ुद ही सफ़ाई करने में जुट् जाते है, छगन ने कहा मैं इसी वजह से तो आप लोगो के बीच हूँ और इसे मैं कभी नहीं छोड़ सकता वार्ड ही मेरा परिवार मेरा घर है और अपने घर में सफ़ाई करने में श्रम कैसा हम सबको मिलकर शहर को स्वच्छ बनाना है ताकि हम सब स्वस्थ रहे और हमारा शहर सुंदर रहे