एशियन गेम्स 2023 (Asian Games 2023) का आज नौवां दिन है. भारतीय टीम ने नौवें दिन मेडल टैली में खाता खोल लिया है. रोलर स्केटिंग में भारत को दो ब्रॉन्ज पदक मिले हैं
आज से कबड्डी (Kabaddi) के रोमांच की भी शुरुआत हो रही है. इसके अलावा टेबल टेनिस (Table Tennis), एथलेटिक्स (Athletics), बैडमिंटन (Badminton) और पुरुष हॉकी में भी भारत के खिलाड़ी मैदान में उतरेंगे.बैडमिंटन इवेंट में भी भारतीय शटलर व्यक्तिगत इवेंट में उतरेंगे. किदांबी श्रीकांत और सात्विक साईराज रंकिरेड्डी-चिराग शेट्टी की जोड़ी एक्शन में नजर आएगी. इसके अलावा टीम इंडिया इक्वेस्ट्रियन इवेंटिंग, कैनोइंग, रोलर स्केटिंग और डाइविंग के मेडल इवेंट में भी दावेदारी करेगी. भारतीय पुरुष हॉकी टीम ग्रुप स्टेज के अपने आखिरी मैच में बांग्लादेश के खिलाफ उतरेगी.
पदकों की संख्या में इजाफा
इसी के साथ भारत ने 9वें दिन की शुरुआत में दो मेडल जीतते हुए अपने पदकों की संख्या में इजाफा कर लिया है। भारत के अभी तक कुल 55 मेडल हो चुके हैं। जिसमें 13 गोल्ड, 21 सिल्वर और 21 ब्रॉन्ज शामिल हैं। अभी भी सोमवार के दिन कई स्पर्धाएं होनी हैं और यह संख्या और बढ़ सकती है।रोलर स्केटिंग में इससे पहले भारत के लिए एक मेडल आया था और वो भी ब्रॉन्ज था। वहीं अब दो और ब्रॉन्ज इस खेल से भारत को मिल गए हैं। कार्तिका, हीरल और आराती की टीम ने 4:34.861 का वक्त लिया और पोडियम पर तीसरे स्थान पर रहते हुए समाप्ति की। इसके बाद मेन्स टीम में आनंद कुमार, सिद्धांत और विक्रम ने 4:10.128 का समय निकालकर भारत को ब्रॉन्ज दिलाया।