अंबिकापुर : CG NEWS : छत्तीसगढ़ में आज से कांग्रेस की भरोसे की यात्रा की शुरुआत हो गई है. इस दौरान छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा एक दिवसीय सरगुजा दौरे पर पहुची. दरसअल अंबिकापुर के राजीव भवन कांग्रेस कार्यालय से छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा ,डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव, लुंड्रा विधायक डॉ प्रीतम राम ने हरी झंडी दिखाकर कांग्रेस की भरोसे की यात्रा का शुभारंभ किया गया. यह यात्रा अंबिकापुर के कांग्रेस कार्यालय से लखनपुर तक निकाली गई.
इस दौरान कांग्रेस के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने सैकड़ो की संख्या में भरोसा यात्रा का जगह-जगह स्वागत किया. इधर छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी ने कहा कि इस भरोसा यात्रा की शुरूआत जहाँ से हुई है. वहा से लेकर यहाँ सभी लोग खुश नजर आ रहे है. चाहे वह बाजार हो, ग्रामीण क्षेत्र हो सभी लोग इस कांग्रेस की सरकार के 5 सालों में खुश नजर आ रहे है साथ ही कहा कि कांग्रेस की सरकार बनेगी अपने दम पर, काम के दम पर, लोगो के विश्वास के दम पर, केंद्रीय नेतृत्व के दम पर जरूर बनेगी और भरोसा नाम इसीलिए आया है. इधर विपक्षी पार्टी भाजपा पर निशाना साधा और कहा कि पिछले 15 सालों में लोगों से किस तरह से झूठ बोला गया है.
इधर भरोसा यात्रा के दौरान छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा ने टिकट बटवारें को लेकर कहा कि टिकट बटवारें में किसी तरह से विलंब नही हो रहा है. लेकिन हर चीज को देखा जा रहा है और जल्द ही टिकट बटवारा करने की बात कही है और हमारी प्रोसेस चल रही है. जिसमें कल ही स्क्रीनिंग कमेटी बैठक हुई है. इधर छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी ने सरगुजा संभाग में विधायकों के चहेरे बदलने की बात कही हैं और हमारे द्वारा हर विधानसभा में सर्वे कराया जा रहा है और अभी भी सर्वे जारी है साथ ही लोगो के मुताबिक क्या होना चाहिए इस पर भी मंथन किया जा रहा है.