गरियाबंद-राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में स्वच्छ वार्ड विकास अभियान एवं संकल्प पर्यावरण मित्र पार्षद पदमा बाई यादव और पार्षद प्रतिनिधि छगन यादव द्वारा आज दूसरे दिन भी वार्डवासीयो के साथ गांधी वार्ड परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है,वार्ड एवं सफ़ाई मित्र सदस्यों के द्वारा वार्ड परिसर से पालीथिन थैलियां एवं गंदा कचरा एकत्रित किया।वार्डवासीयो के द्वारा साफ सफाई में योगदान दिया। इससे पूर्व संस्था सदस्यों द्वारा महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।पार्षद प्रतिनिधि छगन यादव ने महात्मा गांधी के जीवन पर प्रकाश डाला और कहा कि महात्मा गांधी का स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत का सपना साकार करने के उद्देश्य से संस्था और वार्डवासियो की सहभागिता से चार वर्षों से निरंतर अभियान चला कर शहर को स्वच्छ सुंदर बनाने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है।
पार्षद प्रतिनिधि छगन ने गांधी जयंती पर सफाई अभियान चलाकर दिया स्वच्छता का संदेश
छगन ने स्वच्छता अभियान को दुनिया का सबसे बड़ा अभियान बताते हुए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की स्वच्छता के प्रति आग्रह के पीछे के कारणों को गिनाया। उन्होंने कहा कि बापू के स्वच्छता मिशन के पीछे उनकी व्यापक सोच थी। उनकी स्वच्छता का मकसद केवल गंदगी नहीं बल्कि मानसिक गंदगी को भी साफ करना था, उन्होंने इसे एक जन आंदोलन में बदल दिया था।
गंदगी के साथ सेल्फ़ी भेजिए हम करेंगे सफ़ाई- छगन
पार्षद प्रतिनिधि छगन यादव ने एक वाटस्प चैनल बनाया है जिसमे सभी वार्डवासीयो को जोड़ा जा रहा है अब कही पर भी अगर आपको गंदगी या कचड़ा नज़र आता है, उस जगह पर एक सेल्फ़ी लेकर वाटस्प एप पर उन्हें भेंजे। वहां उनकी टीम पहुंचकर सफाई करेगी और उसे सेल्फी प्वाइंट बनाएगी। उन्होंने कहा कि उनका प्रयास है कि नगर परिषद क्षेत्र साफ-सुथरा बने और लोगों को बिमारियों से निजात मिले।
महात्मा के स्वच्छता मंत्र ने देश को एक नई दिशा दी- पार्षद पदमा बाई यादव
गाँधी जयंती के अवसर पर स्वच्छता अभियान के तहत वार्ड नंबर 06 नगर पालीपालिका परिषद गरियाबंद में पार्षद सामाजिक कार्यकर्ता पदमाँ यादव की अध्यक्षता में विशेष सफाई अभियान चलाया गया. जिसमें कई जगह के कूड़े-कचड़े को हटाकर ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया गया,पार्षद ने कहा कि वार्डवासीयो के साथ मिलकर एक अक्टूबर से विशेष सफाई अभियान चलाकर नगर परिषद को कचड़ा/गंदगी मुक्त किया जा रहा है. आज 2 अक्टूबर को गाँधी जयंती के अवसर पर हम सभी संकल्प के साथ सफाई को भी अपने दिनचर्या में शामिल करें. अगर हम सब प्रतिदिन कम से कम अपने अगल-बगल की गंदगी को साफ करेंगे तो पूरा मुहल्ला साफ रहेगा. इस अभियान में हम सब को अपनी सुनिश्चित भागीदारी देनी चाहिए. हम सभी जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ आमजनों का भी कर्त्तव्य बनता है कि वे सिर्फ सफाईकर्मी के भरोसे न रहकर खुद भी आस-पड़ोस की सफाई करें. इस तरह के अभियान में आमजनों का भी सहयोग मिल रहा है.
इस अवसर पर ये रहे उपस्थित-पार्षद श्रीमती पदमा बाई यादव प्रतिनिधि छगन यादव पारस राम ध्रुव रामजी यादव रामनरेश तिवारी जोहत राम सिन्हा प्रह्लाद यादव प्रेम यादव सुनील यादव मिथिला यादव रामबाई यादव कोशिलिया यादव लोकेस्वरी अरना प्यारी लला अराना सावत्री यादव सुनील यादव कमलेश यादव सगिता यादव त्रिवेणी यादव मानकी यादव रूखमणी यादव मनीषा साहू शोभिया यादव नवीना यादव शारदा यादव किरण यादव मुस्कान साहू वंदना साहू अलका आरना सावत्रि यादव रतनी बाई यादव सुनील पुहीनो यादव रिंकी यादव रिंकी पावर अंजू यादव रीना यादव निनी यादव परमिला यादव किरण यादव भानु यादव कुंडो बाई यादव कांति बाई साहू कमला यादव जानकी यादव टंकू यादव भोलू पदमा यादव बबिता यादव राधा बाई यादव सतिय्यम यादव लाली यादव दगेश्वर वनिता साहू बाहु राम साहू अनु यादव अहि प्रितम धुरू मिस्टी दुलेश साहू यादव एकता यादव लला साहू l समस्त वार्ड वासी गोवर्धन पारा वार्ड नंबर 06रामजंकी वार्ड सिविलाईन