यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन ने जियो-साइंटिस्ट के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। कम्बाइन्ड जियो-साइंटिस्ट प्रारम्भिक परीक्षा 2024 (Combined Geo Scientist Prelims Exam 2024) के लिए आवेदन शुरू हो चुके हैं। इच्छुक उम्मीदवार 10 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं।
read more: CG GOVT JOB NEWS : सुनहरा मौका : छत्तीसगढ़ बिजली विभाग में 429 पदों पर सीधी भर्ती, पढ़ें डिटेल्स
उम्मीदवारों का चयन तीन चरणों में आयोजित हुई परीक्षा के आधार पर होगा। पहला चरण प्रारम्भिक परीक्षा का होगा, जिसमें चयनित कैंडीडेट्स मुख्य परीक्षा में शामिल होंगे। अंत में इंटरव्यू राउन्ड का आयोजन होगा। प्रारभिक परीक्षा 18 फरवरी 2024 को होगी। 22 जून, 2024 को मुख्य परीक्षा का आयोजन होगा।
वैकेंसी की संख्या
चयनित उम्मीदवारों की नियुक्ति जियोफिजिस्ट, जियोलॉजिस्ट और केमिस्ट ग्रुप ए पदों पर होगी। कैटेगरी 1 में जियोलॉजिस्ट ग्रुप ए के लिए 34 पद, केमिस्ट ग्रुप ए के लिए 13 पद और जियोफिजिस्ट के लिए 1 पद रिक्त है। वहीं कैटेगरी बी में साइंटिस्ट “बी” (केमिकल) ग्रुप ए के लिए 2, साइंटिस्ट “बी” (जियोफिजिक्स) ग्रुप ए के लिए 2 और साइंटिस्ट “बी” (हाइड्रोजियोलॉजी) ग्रुप ए के लिए 4 पद रिक्त हैं।
ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट upsc.online.nic.in पर जाएं।
- अन OTR पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करें।
- रजिस्ट्रेशन के बाद ईमेल आइडी/OTR आइडी/मोबाइल नंबर के जरिए लॉग इन करें।
- अब OTR टैब के नोटिफिकेशन पर क्लिक करें।
- आवेदन पत्र भरें। हस्ताक्षर, फोटो और दस्तावेज अपलोड करें।
- भविष्य में इस्तेमाल के लिए एक प्रिन्ट आउट निकाल लें।