सक्ती/डभरा। CG Breaking News : मुख्यमंत्री बघेल ने क्षेत्रवासियों को 145 करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्यों की सौगात दी है। बारह जनजातीय समाज प्रमुखों ने गजमाला से स्वागत कर मुख्यमंत्री का आभार जताया। 12 जनजातीय समुदाय को संवैधानिक अधिकार मिला और जनजातियों की सूची में हुए शामिल। इस कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष डॉ.चरण दास महंत, गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष राजेश्री महंत, राम सुंदर दास, चंद्रपुर विधायक, राम कुमार यादव, सहित जनप्रतिनिधि और आमजन उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज सकती जिले के डभरा ब्लॉक पहुंचे। यहां उन्होंने करोड़ों रुपए के विभिन्न कार्यों का भूमि पूजन लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इस दौरान बारह जनजातीय के समाज प्रमुखो ने मुख्यमंत्री का अभिनदन आभार प्रकट किया। मुख्यमंत्री ने स्टालों का निरीक्षण भी किया । इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ.चरण दास महंत, कोरबा लोकसभा सांसद, ज्योत्सना महंत जिले के प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल, चंद्रपुर विधायक रामकुमार यादव, कांग्रेस जिलाध्यक्ष तिलोकचंद जायसवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष यामिनी चंद्रा, शक्ति जनपद पंचायत अध्यक्ष राजेश राठौर, जिले की कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एम आर आहिरे, डभरा अनुविभागीय अधिकारी दिव्या अग्रवाल, जिला शिक्षा अधिकारी बीएल खरे, डॉ. सूरज राठौर, पशु चिकित्सक अशोक कुमार गबेल, कृषी अधिकारी, लोक निर्माण विभाग के अनुविभागीय अधिकारी राकेश द्विवेदी सहित सभी विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।