सक्ती/भरत सिंह चैहान। CG NEWS : जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में शराब की अवैध बिक्री में लिप्त लोगों के हौंसले कुछ ज्याद ही बढ़ गए है। हालात कितने गंभीर है इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है,कि अवैध कार्य का विरोध करने पर उनके द्वारा हिसंक घटनाओं का अंजाम दिया जा रहा है। ऐसा ही कुछ ग्राम देवगांव में सामने आया जहां कच्ची शराब के अवैध कारोबारियों ने सरपंच पर जानलेवा हमला कर दिया,जिससे उसके सिर पर 17 टांके लगे है।
सक्ती जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस के संरक्षण में शराब की अवैध बिक्री का खेल जोर शोर से चल रहा है। पुलिस द्वारा अवैध कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं किए जाने से ग्रामीण काफी आक्रोशित है। हालात इतने खराब हो गए हैं,कि अवैध कारोबार का विरोध करने पर शराब कारोबार हिंसक घटनाओं को अंजाम देने पर उतारु हो गए है। ऐसी ही एक घटना ग्राम देवगांव में सामने आई जहां अवैध कारोबार का विरोध करने पर अवैध कार्य में लिप्त लोगों ने सरपंच पर जानलेवा हमला कर दिया। घटना में उसके सिर पर गंभीर चोट लगी है जिसके कारण अस्पताल में उसे 17 टांके लगाए गए हैं। सरपंच पर जानलेवा हमले से ग्रामीण काफी आक्रोशित हैं और अवैध कारोबारियों के खिलाफ पुलिस थाने का घेराव करने की योजना बना रहे है।