वर्ल्ड कप 2023 की ओपनिंग सेरेमनी को लेकर नया अपडेट आया है. इस अपडेट के मुताबिक, इस बार वर्ल्ड कप में कोई ओपनिंग सेरेमनी आयोजित नहीं की जाएगी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 4 अक्टूबर को सभी कप्तान एक-दूसरे से मिलेंगे और वर्ल्ड कप ट्रॉफी के साथ फोटो सेशन होगा.
read more: SRH IPL 2024 : सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में बड़ा बदलाव, ये स्टार ऑलराउंडर बने हेड कोच
बता दें कि इससे पहले 4 अक्टूबर को रंगारंग ओपनिंग सेरमनी की चर्चा थी। इस सेरेमनी में बॉलीवुड स्टार्स रणवीर सिंह, तमन्ना भाटिया, अरिजीत सिंह, श्रेया घोषाल और आशा भोसले के परफार्मेंस की योजना थी. यह ओपनिंग सेरेमनी शाम 7 बजे शुरू होनी थी। हालांकि यह भी कहा जा रहा है कि 19 अक्टूबर को BCCI वर्ल्ड कप की क्लोजिंग सेरेमनी आयोजित कर सकता है. यह भी खबरें हैं कि 14 अक्टूबर को भारत-पाक मैच के पहले भी कुछ विशेष आयोजन हो सकते हैं। वर्ल्ड कप 2023 में इस बार कई चीजों को लेकर कंट्रोवर्सी रही. सबसे पहले तो वर्ल्ड कप के शेड्यूल को लेकर आलोचनाएं हुईं। वेन्यू को लेकर भी विवाद हुए. शेड्यूल और वेन्यू में कुछ बदलाव भी हुए. टिकट घोटाले की भी खबरें आईं. अब जब इन सब से निपट कर सभी चीजें ट्रैक पर आती नजर आ रही थी।
5 अक्टूबर को है पहला मुकाबला
वर्ल्ड कप 2023 का ओपनिंग मैच 5 अक्टूबर को होना है. इस दिन डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड और पिछले वर्ल्ड कप की रनर-अप रही न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला होगा. भारतीय टीम 8 अक्टूबर को अपना पहला मैच खेलेगी.।