बिलासपुर–आसन्न दशहरा और दीपावली को ध्यान में रखकर अभी से शहर में पटाखों का संग्रहण आरंभ कर दिया गया है। इस दौरान कुछ स्थानो पर अवैध रूप से पटाखे स्टोर किए जा रहे हैं। सिविल लाइन पुलिस को भी मुखबिर से सूचना मिली थी कि सिंधी कॉलोनी गोधू चौक के पास एक मकान में अवैध रूप से भारी मात्रा में पटाखों का भंडारण किया गया है। सूचना के बाद हमराह स्टाफ के साथ पुलिस गोदु चौक पहुंची जहां एक व्यक्ति मकान के बाहर खड़ा था। पुलिस ने इंदु चौक जरहाभाठा निवासी सुखमौत सलूजा को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने मकान में भारी मात्रा में कार्टून में अवैध पटाखा भंडारण करने की बात स्वीकार कर ली। उसके पास कोई भी वैध दस्तावेज नहीं था ।
01. कार्टुन में रखा 04 पैकेट स्काई शाट (100 शाट वाला) कीमती 6322/00 रू० लाईमा कंपनी,
02. कार्टुन में रखा 16 पैकेट स्काई शाट (12 शाट वाला) कीमती 4940/00 रू० ऐजे कंपनी,
03 कार्टुन में रखा 30 पैकेट स्काई शाट ( 15 शाट वाला) कीमती 6450/00 रू० गजा कंपनी,
04. कार्टुन में रखा 15 पैकेट स्काई शाट ( 15 (शा वाला) कीमती 3370/00 रू0 मदर कंपनी,
05. कार्टुन में रखा 15 पैकेट स्काई शाट (25 शाट वाला) कीमती 6532 / 00 रू0 मदर कंपनी,
06. कार्टुन में 15 पैकेट स्काई शाट (25 शाट वाला) कीमती 5910/00 रू० गंजा कंपनी रखा,
07. कार्टुन में रखा 104 पैकेट स्काई शाट (80 शाट वाला) कीमती 5512 / 00रू0 लाईमा कंपनी,
08. कार्टुन में रखा किंग आफ किंग 04 पैकेट स्काई शाट ( 80 शाट वाला) कीमती 5512/00 रू० लाईमा कंपनी
, 09. कार्टुन में रखा 36 पैकेट स्काई शाट (pipe big) कीमती 7646/00 रू0 मदर कंपनी,
10. कार्टुन में रखा 40 पैकेट स्काई शाट (singal pipe 2.5 इंच वाला) कीमती 5546/00 रू० मंदर कंपनी.
11 कार्टुन में रखा 30 पैकेट स्काई शाट (singal pipe 03 इंच वाला) कीमती 6009/00 रू० मदर कंपनी
12 कार्टुन में रखा 20 पैकेट स्काई शा (singal pipe 04 इंच वाला) कीमती 5435/00रू0 मदर कंपनी जुमला कीमती 79184/00 रूपया वजह सबुत जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया है। आरोपी का उक्त कृत्य विस्फोटक अधिनियम 1884 की धारा 9 (बी) (2) के तहत दंडनीय पाये जाने से गिरफ्तार कर कार्यवाही किया गया है।