गरियाबंद : CG NEWS : जिले के राजिम और फिंगेश्वर में खनिज विभाग की धर-पकड़ कार्यवाही से रेत माफियों में हड़कंप मच गया। खनिज विभाग ने अवैध रेत परिवहन करते हुए करीब 15 वाहनों पर कार्यवाही की है, इसमें ज्यादा तर ट्रैक्टर है वहीं एक हाइवा शामिल है।
इन्हें भी पढ़ें : CG Big Crime : 52 परी से इश्क लड़ाते 11 जुआरी गिरफ्तार, बीजेपी के मंडल अध्यक्ष और पार्षद के दो बेटे भी शामिल
खनिज अधिकारी ने कहा कि 15 वाहनों पर कार्यवाही की गई है, जो पितईबंद, लचकेरा , फिंगेश्वर क्षेत्र से अवैध रेत परिवहन कर रहे थे, साथ ही लचकेरा, सडकड़ा, कुटेना में संचालित अवैध रेत खदान पर भी कार्यवाही की जाएगी।