अवेटेड पिक्सल सीरीज आखिरकार आज शाम लॉन्च हो जाएगी. नई सीरीज को आप फ्लिपकार्ट के माध्यम से बुक कर पाएंगे. गूगल आज शाम 7:30 बजे Google Pixel 8 और 8 Pro को लॉन्च करेगी. इसके अलावा मेड बाय गूगल इवेंट में Pixel Watch 2 और नेक्स्ट जनरेशन Pixel Buds Pro भी लॉन्च होंगे.
read more: Bollywood Films Shooting in Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ में एक और बॉलीवुड फिल्म की शूटिंग आज से शुरू
91 मोबाइल की रिपोर्ट और टिपस्टर कामिला वोज्शिचोस्का की जानकारी के अनुसार, Pixel Watch 2 में 1.2-इंच की OLED डिस्प्ले, 2GB रैम और 16GB इंटरनल स्टोरेज मिल सकती है. इसके अलावा इसमें फिटनेस ट्रैकर्स जैसे फिटबिट स्ट्रेस मैनजमेंट सिस्टम, मल्टी-पाथ हृदय गति सेंसर के साथ-साथ एक इलेक्ट्रोडर्मल गतिविधि सेंसर भी मिल सकता है. Pixel Watch 2 में पेस ट्रेनिंग, 7 अलग-अलग वर्कआउट मोड, इमरजेंसी शेयरिंग और बहुत कुछ नया देखने को मिलेगा। वहीं, Pixel Buds Pro को कंपनी नए कलर ऑप्शन में लॉन्च कर सकती है. लीक्स की माने तो कंपनी स्काई ब्लू और दूसरे रंगो में बड्स को मार्केट में उतार सकती है. फिलहाल ये जानकारी सामने नहीं है कि कंपनी ने बड्स के डिजाइन और हार्डवयेर में कोई बदलाव किया है या नहीं.
8 सीरीज में मिलेगा नया चिपसेट
गूगल पिक्सल 8 और 8 प्रो में आपको कंपनी का Tensor G3 चिसपेट मिलेगा. बेस वेरिएंट में आपको ड्यूल कैमरा सेटअप, 6.17 इंच की FHD डिस्प्ले और कुछ AI फीचर्स मिलेंगे. प्रो मॉडल में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा जिसमें 50MP+48MP+48MP का टेलीफोटो लेंस होगा. इसके अलावा प्रो मॉडल में आपको टेम्परेचर सेंसर भी मिलेगा जिससे आप बॉडी का तापमान मांप पाएंगे.