सक्ती। SAKTI NEWS : नगर पंचायत जैजैपुर में विकास कार्यों की तेजी आयी है। नगर पंचायत के अध्यक्ष सोनसाय देवांगन के प्रयासों से शासन द्वारा 4 करोड़, 58 लाख, 55 हजार रूपये के निर्माण कार्यों की स्वीकृति मिली है। इन कार्यों में स्ट्रीट लाईट पोल विस्तार कार्य, मुक्तिधाम उन्नयन कार्य, पुष्पवाटिका उद्यान निर्माण कार्य, आत्मानंद स्कूल में बाउण्ड्रीवाल निर्माण, सामुदायिक भवन निर्माण, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का रेनोवेशन कार्य, सीसी रोड निर्माण, नगर पंचायत कार्यालय में अहाता निर्माण, नाली निर्माण कार्य, थाना चौक तक बस्तर आर्ट सौंदर्यीकरण कार्य, चबूतरा निर्माण कार्य, धनवंतरी मेडिकल स्टोर निर्माण कार्य, रंगमंच निर्माण कार्य जैसे अहम कार्य शामिल है।
उल्लेखनीय है कि नगर पंचायत अध्यक्ष सोनसाय देवांगन नगर के विकास के लिए सदैव तत्पर है, उनकी अध्यक्षता में नगर पंचायत जैजैपुर निरंतर विकास की ओर अग्रसर नजर आ रहा है। नगर में निरंतर हो रहे विकास कार्यों से नगरवासियों में हर्ष व्याप्त है। इस संबंध में अध्यक्ष सोनसाय देवांगन ने बताया कि जैजैपुर नगर का विकास मेरी पहली प्राथमिकता है और इस प्राथमिकता को पूरा करने के लिए मैं पूरा प्रयास कर रहा हूं। इन विकास कार्यों का लाभ जल्द ही आप सभी नगरवासियों को मिलेगा। सभी विकास कार्य मूलभूत जरूरतों और जन सुविधाओं से जुड़े हुए हैं। उन्होंने इस बात को लेकर खुशी व्यक्त की कि नगर पंचायत के सभी जनप्रतिनिधि नगर के विकास को लेकर उनका भरपूर साथ दे रहे हैं। शासन से मिलने वाली धन का सदुपयोग कर संपूर्ण नगर पंचायत का विकास कर समस्त नगरवासियों को उचित सुविधा मुहैया कराना ही मेरा परम कर्तव्य है।
करोड़ों रूपये के विकास कार्यों का भूमिपूजन किया नगर पंचायत अध्यक्ष ने
नगर पंचायत जैजैपुर अध्यक्ष सोनसाय देवांगन के प्रयासों से शासन द्वारा 4 करोड़, 58 लाख, 55 हजार रूपये के निर्माण कार्यों की स्वीकृति मिली है। जहां आज 4 अक्टूबर को उक्त सभी निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया गया। इस अवसर पर पार्षदगण अमृतलाल साहू, नरेन्द्र प्रजापति, सुकदेव दिव्य, डाक्टर प्रसाद चंद्रा, बसंत साहू, राकेश अग्रवाल, बाबूलाल भारद्वाज, गणमान्य नागरिकगण नेतराम श्रीवास, रेशम चंद्रा, दिगंबर चंद्रा, मोहन चंद्रा, खम्हनगीर, मुरली धीवर, दिगम्बर साहू, सीएमओ विष्णु प्रसाद गहरवार, उप अभियंता मुजफर हुसैन सहित नगर पंचायत जैजैपुर के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।