रायपुर। CG Breaking News : छत्तीसगढ़ में इसी साल के अंत में विधानसभा चुनाव होना है और चुनाव को कुछ ही महीने शेष है। ऐसे में चुनाव को लेकर भाजपा और कांग्रेस में घमासान अभी से तेज हो गया है। भाजपा और कांग्रेस के विरष्ठ नेताओं के छत्तीसगढ़ दौरा लगातार जारी है। हाल ही में पीएम मोदी के छत्तीसगढ़ दौरे के बाद केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर रायपुर पहुंचे।
मध्य प्रदेश से छत्तीसगढ़ को नया रूप देने का काम अटल बिहारी वाजपेई ने दिया था। बीजेपी के 15 सालों में छत्तीसगढ में एक नया आयाम दिया है। केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने राज्य सरकार पर निशाना साधा हुए कहा कि 5 सालों में छत्तीसगढ़ में कोई काम नही किए. रोजगार तो छत्तीसगढ़ में दिया नही, पौने 5 साल बाद बेरोजगारी भत्ता दे रहें है 39 बच्चों के मौत छत्तीसगढ़ में हो गए। बीजेपी को लेकर कहा की मैं बधाई देता हू बीजेपी छत्तीसगढ़ को जिन्होंने नए टेक्नोलॉजी से इस एप को बनाया है 36 प्रमुख वायदे को लेकर कहा कि इतने दिन हो गया लेकिन कांग्रेस सरकार ने वायदे पूरे नही किए। किसानों को लेकर बोले केन्द्र सरकार एमएसपी के दाम बढ़ाया केंद्र सरकार 1 लाख करोड़ केंद्र सरकार देती है।