दुर्ग। CG NEWS : जिले के धमधा क्षेत्र में प्राथमिक स्कूल के बच्चों के बेहोस होने से स्कूल प्रबंधन में हड़कम्प मच गया है। आनन फानन में बच्चों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पेंड्रावन ले जाया गया। जहां लगभग 15 बच्चों का इलाज किया गया। वहीं तीन बच्चों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धमधा रेफर किया गया। ग्राम पेंडरावन के शासकीय माध्यमिक विद्यालय में प्रार्थना के दौरान कुछ बच्चें बेहोश होकर गिर गए।
बता दें कि इसके बाद स्कूल प्रबंधन ने इन्हें सभी बच्चों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। वहीं उनके परिजनों को सूचना दी गई। परिजन और सरपंच रेखचन्द साहू अस्पताल पहुंचकर अपने बच्चों का हाल-चाल जाना। जिसके बाद इसकी शिकायत ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर धमधा से की गई है। सूचना मिलते ही बीएमओ डॉ. के एस ठाकुर ने तुरन्त डॉक्टरों की टीम को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। प्रधान पाठक दुर्गेश्वरी साहू का कहना है कि बच्चों ने घर से भोजन शायद नहीं किया था जिसके चलते उन्हें चक्कर आया प्रेयर के दौरान बेहोस हो गई। फिलहाल सभी बच्चों की हालत ठीक है। वही परिजनों ने बच्चों की सेहत का ध्यान नहीं रखने पर स्कूल प्रबंधन पर कार्रवाई करने की मांग की है।