गरियाबंद।जिला मुख्यालय में गरियाबंद जिला प्रेस क्लब के भवन निर्माण के लिए नगरपालिका अध्यक्ष गफ्फुमेमन और प्रेस क्लब अध्यक्ष ज्ञानेश तिवारी के द्वारा भूमिपूजन कर कार्य प्रारम्भ किया गया।ज्ञात हो कि जिला मुख्यालय में प्रेस क्लब निर्माण के लिए मुख्यमंत्री का गरियाबंद जिले में भेंट मुलाकात के दौरान मांग किया गया था,उस मांग के चलते मुख्यमंत्री द्वारा भवन निर्माण के लिए 25 लाख के अनुदान के साथ जिला प्रशासन द्वारा केशोडार मार्ग पीएचई ऑफिस के समीप जमीन आबंटित किया गया।वही आज गरियाबंद नगरपालिका अध्यक्ष गफ्फुमेमन प्रेस क्लब अध्यक्ष ज्ञानेश तिवारी नगर पालिक के पार्षद अधिकारी और प्रेस क्लब के सदस्यो के द्वारा भूमिपूजन किया गया।इस भूमिपूजन के अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष ने कहा कि इस भवन के निर्माण हो जाने से पत्रकारो को बैठने मीटिंग करने के लिए अब निश्चित स्थान मिल जाएगा साथ ही जो पत्रकार साथ अन्य जगहों स आते है और उन्हें वापस लौटने में परेशानी होगी उन्हें उस भवन में रुकने की सुविधा भी मिलेगी।साथ नगरपालिका अध्यक्ष द्वारा भवन निर्माण पूर्ण होने पर भवन के संसाधनों के लिए पांच लाख निजी मद से देने की घोषणा भी किये।इस अवसर पर नगरपालिका उपाध्यक्ष सुरेंद्र सोनटेके,सभापति आसिफ मेमन , टिंकू ठाकुर इंजीनियर केशानाथ साहू अश्वनी वर्मा,पत्रकार फारुख मेमन ,मनोज वर्मा महेन्द्र सहिस,सागर मयाणी, नंदकिशोर फुलझेले,फराज मेमन कुलेश्वर सिन्हा,रमेश देवदास,नागेश तिवारी,हेमंत तिवारी, खिलेश्वर गोस्वामी, प्रकाश यादव,मोती पटेल,लक्मन कश्यप के साथ अन्य पत्रकार और नगरपालिका अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।